मप्र के उमरिया में सरकारी स्कूल के छात्रावास से पांच लड़कियां गायब

मप्र के उमरिया में सरकारी स्कूल के छात्रावास से पांच लड़कियां गायब

मप्र के उमरिया में सरकारी स्कूल के छात्रावास से पांच लड़कियां गायब
Modified Date: August 17, 2025 / 10:31 pm IST
Published Date: August 17, 2025 10:31 pm IST

उमरिया (मध्यप्रदेश), 17 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक सरकारी स्कूल के छात्रावास से पांच लड़कियां लापता हो गई हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने उनका पता लगाने के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि आठवीं कक्षा की ये लड़कियां सुबह पाली शहर के गिंजरी इलाके में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स हॉस्टल से गायब हुईं।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) निवेदिता नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें खोजने के लिए पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

 ⁠

छात्रावास की सहायक वार्डन सारिका शर्मा ने कहा कि लड़कियां शनिवार रात जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुईं और रात का खाना खाया, लेकिन सुबह आठ बजे नाश्ता करने नहीं आईं।

उन्होंने कहा कि इसके बाद जब पता किया गया तो वे छात्रावास में नहीं मिलीं।

एसपी नायडू ने कहा कि जांचकर्ताओं को एक नोट मिला है, जिसमें एक लड़की ने लिखा है, ‘मैं कुछ बनना चाहती हूं, मैं कमाना और खाना चाहती हूं, इसलिए मैं जा रही हूं।’

उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

इस बीच, लापता लड़कियों के परिवार के सदस्यों ने छात्रावास प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रावास का गेट तोड़ा गया था और कोई चारदीवारी नहीं थी।

उन्होंने यह भी दावा किया कि छात्रावास के सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे।

भाषा सं ब्रजेन्द्र

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में