Guna News: बड़ा हादसा, कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत, गाय को बाहर निकालने के लिए उतरे थे सभी
Guna News: बड़ा हादसा, कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत, गाय को बाहर निकालने के लिए उतरे थे सभी
Maharashtra News | Photo Credit: IBC24
- 5 लोगों की कुएं में डूबने से मौत
- जहरीली गैस की आशंका
- दम घुटने से बेहोश होकर हुई मौत
गुना: Guna News मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गाय को बचाने के लिए सभी कुएं में उतरे थे, लेकिन एक के बाद एक सभी बेहोश हो गए। जिसके बाद सभी की मौत हो गई।
Guna News मिली जानकारी के अनुसार, मामला धरनावदा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां एक कुएं में गाय गिर गई थी। जिसको बचाने के लिए पहले दो लोग कुएं में उतरे थे। जिसके बाद इन दो लोगों को बचाने के लिए तीन लोग कुएं में उतरे थे। लेकिन एक के बाद एक सभी लोग बेहोश होते गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और रेस्क्यू की टीम पहुंची और सभी को बाहर निकला। जिसमें पांचों की मौत हो गई।
घटना को लेकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि सभी की मौत जहरीली गैस की वजह से हुई है। फिलहाल प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंच रही है और मामले की जांच की जाएगी।

Facebook



