Madhya Pradesh News: वन संरक्षण और जलवायु-समर्थ आजीविका कार्यशाला आज, सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री करेंगे शुभारंभ

Madhya Pradesh News: वन संरक्षण और जलवायु-समर्थ आजीविका कार्यशाला आज, सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री करेंगे शुभारंभ

Madhya Pradesh News: वन संरक्षण और जलवायु-समर्थ आजीविका कार्यशाला आज, सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री करेंगे शुभारंभ

Madhya Pradesh News/ Image source: Mohan Yadav X

Modified Date: April 18, 2025 / 07:49 am IST
Published Date: April 18, 2025 7:46 am IST
HIGHLIGHTS
  • वन संरक्षण और जलवायु-समर्थ आजीविका दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज से होगा।
  • सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे।
  • इस कार्यशाला में विभन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

भोपाल: Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय वन-पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव मध्य प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में वन पुनर्स्थापन, जलवायु परिवर्तन और समुदाय-आधारित आजीविका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शुक्रवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल में आयोजित होने वाली कार्यशाला में विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों में वनों की भूमिका पर मंथन होगा।

यह भी पढ़ें: MP Tech Growth Conclave 2025: इंदौर में 27 अप्रैल को होगा एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव का आयोजन, सरकार जारी करेगी नई टेक्नोलॉजी पॉलिसी की गाइडलाइन्स

कई मुद्दों पर होगी विस्तृत चर्चा

Madhya Pradesh News: राष्ट्रीय कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में वन संरक्षण की वर्तमान कानूनी व्यवस्थाएं, उनकी सीमाएं और समाधान, जैव विविधता संशोधन अधिनियम-2023, सामुदायिक वन अधिकार, पारंपरिक ज्ञान का दस्तावेजीकरण और वन पुनर्स्थापन जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। बैंगलुरू से आ रहे प्रो. रमेश विशेषज्ञ वक्तव्य भी देंगे। कार्यशाला में डॉ. योगेश गोखले, डॉ. राजेन्द्र दहातोंडे आदि वक्ता विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Army Agniveer Bharti 2025: भारतीय थल सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया, इस तारीख तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, जान लें पूरी प्रक्रिया

समापन-सत्र में मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल मंगुभाई पटेल

Madhya Pradesh News: राज्यपाल मंगुभाई पटेल राष्ट्रीय कार्य शाला के समापन-सत्र में मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व राष्ट्रीय जनजातीय आयोग अध्यक्ष हर्ष चौहान समापन वक्तव्य देंगे। कार्यशाला में वनीकरण, जलवायु संवेदनशीलता और वनवासी समुदायों की समावेशी भागीदारी पर केंद्रित डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत @2047 के दृष्टिकोण में वनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह कार्यशाला वनों, जैव विविधता, प्राकृतिक संसाधनों और जनजातीय आजीविका को केंद्र में रखते हुए एक सतत और न्यायसंगत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.