Narsinghpur Viral Video: ‘आधा राजधानी डरता है मेरे नाम से’, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे ने दो युवकों के साथ की मारपीट, दी ये धमकी, अब वायरल हुआ वीडियो

Narsinghpur Viral Video: 'आधा राजधानी डरता है मेरे नाम से', पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे ने दो युवकों के साथ की मारपीट, दी ये धमकी, अब वायरल हुआ वीडियो

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 06:39 PM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 06:40 PM IST
HIGHLIGHTS
  • एनपी प्रजापति के बेटे का धमकी और मारपीट वाला वीडियो वायरल
  • वीडियो में कहता दिखा – “आधा भोपाल डरता है मेरे नाम से।”
  • घटना नरसिंहपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है

पवन कौरव/नरसिंहपुर: Narsinghpur Viral Video मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व ऊर्जा मंत्री के बेटे का वीडियो सामने आया है। ​इस वीडियो में एनपी प्रजापति का बेटा दो युवकों को धमकी दे रहा है। साथ ही उसके साथ मारपीट भी कर रहा है। इतना ही नहीं युवकों के साथ गाली गिलोच भी किया है। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Narsinghpur Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, ये वायरल हो रहा ये वीडियो नरसिंहपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत एनपी प्रजापति के आवास का बताया जा रहा है। वीडियो में एनपी प्रजापति का बेटा वीडियो में यह कहते दिखाई दे रहा है कि “आधा भोपाल डरता है मेरे नाम से अकेले जाता हूं एक एक को मारने।”

वही दूसरी वीडियो में मारपीट करते समय वीडियो में एनपी प्रजापति भी दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में जिनके साथ मारपीट की जा रही है उनका नाम अनिकेत बैरागी, नीरज बैरागी बताया जा रहा है। एनपी प्रजापति का पुत्र दोनों युवकों को धमकी देता भी दिखाई दे रहा है।

इन्हें भी पढ़े:-

Read More: Anganwadi Worker Promotion News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा फैसला, हर साल होगी पदोन्नति, कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा प्रस्ताव

Korba News: डेम में युवक और युवती ने लगाई छलांग, बच गया राहुल, पर 8 दिन बाद भी शीलू त्रिपाठी का नहीं मिला कोई सुराग

वीडियो में दिख रहे युवक कौन हैं?

वायरल वीडियो में जिनके साथ मारपीट हो रही है, उनके नाम अनिकेत बैरागी और नीरज बैरागी बताए जा रहे हैं।

वीडियो कब और कहां का है?

यह वीडियो नरसिंहपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एनपी प्रजापति के सरकारी आवास का बताया जा रहा है। तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

क्या एनपी प्रजापति वीडियो में मौजूद हैं?

हां, एक वीडियो में एनपी प्रजापति भी मौके पर मौजूद दिखते हैं, लेकिन उनकी भूमिका को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।