Home » Madhya Pradesh » Former Assembly Speaker's son assaults two youths
Narsinghpur Viral Video: ‘आधा राजधानी डरता है मेरे नाम से’, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे ने दो युवकों के साथ की मारपीट, दी ये धमकी, अब वायरल हुआ वीडियो
Narsinghpur Viral Video: 'आधा राजधानी डरता है मेरे नाम से', पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे ने दो युवकों के साथ की मारपीट, दी ये धमकी, अब वायरल हुआ वीडियो
Publish Date - September 26, 2025 / 06:39 PM IST,
Updated On - September 26, 2025 / 06:40 PM IST
HIGHLIGHTS
एनपी प्रजापति के बेटे का धमकी और मारपीट वाला वीडियो वायरल
वीडियो में कहता दिखा – “आधा भोपाल डरता है मेरे नाम से।”
घटना नरसिंहपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है
पवन कौरव/नरसिंहपुर: Narsinghpur Viral Video मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व ऊर्जा मंत्री के बेटे का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एनपी प्रजापति का बेटा दो युवकों को धमकी दे रहा है। साथ ही उसके साथ मारपीट भी कर रहा है। इतना ही नहीं युवकों के साथ गाली गिलोच भी किया है। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Narsinghpur Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, ये वायरल हो रहा ये वीडियो नरसिंहपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत एनपी प्रजापति के आवास का बताया जा रहा है। वीडियो में एनपी प्रजापति का बेटा वीडियो में यह कहते दिखाई दे रहा है कि “आधा भोपाल डरता है मेरे नाम से अकेले जाता हूं एक एक को मारने।”
वही दूसरी वीडियो में मारपीट करते समय वीडियो में एनपी प्रजापति भी दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में जिनके साथ मारपीट की जा रही है उनका नाम अनिकेत बैरागी, नीरज बैरागी बताया जा रहा है। एनपी प्रजापति का पुत्र दोनों युवकों को धमकी देता भी दिखाई दे रहा है।