पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री को दिया चैलेंज, कहा- स्वास्थ्य की चिंता न करें, तैयार हैं रेस लगाने को
स्वास्थ्य की चिंता न करें, तैयार हैं रेस लगाने को! Former CM Kamal Nath Challenge to CM Shivraj Singh Cahuhan for Race
Kamal Nath's target on CM Shivraj
भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी नेताओं पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा बीजेपी नेता उनके स्वास्थ्य की ज्यादा ही चिंता करते हैं। कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज उनके स्वास्थ्य की चिंता न करें। कमलनाथ ने CM को चैलेंज देते हुए कहा कि वो हर रेस लगाने को तैयार हैं।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ घर के हैं…..परिवार के हैं….उन्होंने स्वास्थ्य लाभ की कामना की तो वहीं रेस के चैलेंज पर तंज भी कसा। कांग्रेस के नेता नटवर सिंह, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन नेताओं की गांधी परिवार से रेस चल रही है। उस रेस में कौन जीत रहा है, देखने की नसीहत दी।
Read More: वीडियो कॉल कर कपड़े उतारने लगी युवती, फिर हो गई न्यूड, अब व्यापारी को करने लगी ब्लैकमेल

Facebook


