#JusticeForShiv : ‘शिव’ को इंसाफ कब? पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार से की पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग

पूर्व सीएम ने लिखा कि 'इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका शुरू से ही असंवेदनशील और संदेहास्पद रही है। इस छात्र के बारे में यह जानकारी भी सामने आयी है कि उसे पुलिस ही कैंपस से उठा कर ले गयी थी।Former CM Kamal Nath urged the government to provide justice to the victim's family

#JusticeForShiv : ‘शिव’ को इंसाफ कब? पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार से की पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग

Student Shiv Trivedi dies in BHU

Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: April 27, 2022 4:45 pm IST

भोपाल। #JusticeForShiva: BHU में छात्र शिव त्रिवेदी की मौत के मामले में एमपी की राजनीति गर्म हो रही है, पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए। पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश के पन्ना ज़िले के गाँव ब्रजपुर के रहने वाला मेघावी छात्र शिव कुमार त्रिवेदी, जो कि उत्तरप्रदेश के बीएचयू में पढ़ने गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दो वर्ष पहले परिवार ने दर्ज करवायी थी। उसकी दो वर्ष बाद मौत की ख़बर बेहद दुखद है।

पूर्व सीएम ने लिखा कि ‘इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका शुरू से ही असंवेदनशील और संदेहास्पद रही है। इस छात्र के बारे में यह जानकारी भी सामने आयी है कि उसे पुलिस ही कैंपस से उठा कर ले गयी थी।

कमलनाथ ने लिखा कि ‘मैं शिवराज सरकार से माँग करता हूँ कि वो प्रदेश में रहने वाले इस छात्र के परिवार को न्याय दिलवाने के लिये, उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जाँच व दोषियों पर कार्यवाही की माँग करे एवं पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करे।

 ⁠

#JusticeForShiva: बता दें कि आईबीसी24 पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मुहिम शुरू की है, आईबीसी24 की टीम मामले की तफ्तीश करने के लिए वाराणसी पहुंच चुकी है। आखिर शिव त्रिवेदी की मौत का सच क्या है यह जानने का प्रयास किया जा रहा है, मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू, इन गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी… नहीं तो…

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के छात्र शिव कुमार त्रिवेदी बीएचयू से बीएससी सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। 12 फरवरी की रात बीएचयू कैंपस में साथियों के साथ टहलने निकला था। लेकिन कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान डायल 112 की गाड़ी शिवकुमार को उठाकर ले गई। लेकिन पुलिस उसे अपने साथ ले जाने की बात से मना करती रही, ज्यादा दबाव पर पुलिस ने कहा कि वे शिव कुमार को अपने साथ लाए थे, लेकिन फिर उसे छोड़ दिया था. पिता लगातार संपर्क की कोशिश करते रहे। पिता जब बीएचयू पहुंचे तो पता चला कि कई दिनों से वो कैम्पस नहीं आया। शिव के पिता प्रदीप त्रिवेदी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लंका थाने में लिखाई। शिव के पिता प्रदीप ने अपने बेटे के न मिलने तक नंगे पांव ही रहने का संकल्प लिया था, इस मामले में सीएम योगी ने जांच सीबीसीआईडी को सौंपी थी।

ये भी पढ़ें: Big Breaking: इसी सप्ताह होगा मंत्रिमंडल विस्तार, रामपाल सिंह समेत बनेंगे 4 नए मंत्री, कुछ की छुट्टी भी होगी

इस पूरे मामले की जांच आईपीएस सुनीता सिंह की अगुवाई वाली टीम कर रही है, याचिकाकर्ता के वकील सौरभ तिवारी ने छात्र की बरामदगी को लेकर जनहित याचिका पत्र दाखिल की है, ये सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस पीयूष अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने की।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com