Shivraj Singh Ka Shayrana Andaaz : ‘कोई शर्त नहीं होती प्यार में, मगर प्यार शर्तों में तुमने किया’..! पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का शायराना अंदाज, जानें किसके लिए कही ये शायरी

Shivraj Singh Ka Shayrana Andaaz: कमलनाथ भी आने वाले थे लेकिन कोई शर्त नहीं होती प्यार में, मगर प्यार शर्तों में तुमने किया।

Shivraj Singh Ka Shayrana Andaaz : ‘कोई शर्त नहीं होती प्यार में, मगर प्यार शर्तों में तुमने किया’..! पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का शायराना अंदाज, जानें किसके लिए कही ये शायरी

Shivraj Singh Ka Shayrana Andaaz


Reported By: Ankit Rajak,
Modified Date: April 14, 2024 / 05:00 pm IST
Published Date: April 14, 2024 4:56 pm IST

Shivraj Singh Ka Shayrana Andaaz : सिवनी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सिवनी जिले के दौरे में है इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला कहा राहुल गांधी रणछोड़ दास है जो रण छोड़कर भागते हैं साथ ही कमलनाथ पर शायरना अंदाज पर कसा तंज कहा- कमलनाथ भी आने वाले थे लेकिन कोई शर्त नहीं होती प्यार में, मगर प्यार शर्तों में तुमने किया।

read more : Mere Pati HIV Positive Hai: ‘तुम्हारे पति मेरे साथ रिलेशनशिप में है…अभी भी मेरी बाहों में है’ पत्नी को वाट्सऐप पर आया मैसेज तो जवाब में लिखा- ध्यान से…HIV है उन्हें

कांग्रेस पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, इंदिरा गांधी जी रायबरेली से चुनाव लड़ती थी लेकिन अब कांग्रेस की सर्वश्रेष्ठ नेता मैडम सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, क्योंकि उन्हें पता है कि, हम हारने वाले हैं। अमेठी से अब राहुल गांधी भी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, न प्रियंका गांधी जी लड़ रही है। उन्होंने कहा कि, जो नेता, देशभर में चुनाव जीताने के लिए जाता है वो खुद ही नहीं जीत रहा है और मैदान छोड़कर भाग गए रणछोड़दास, अमेठी से वायनाड चले गए। ये कैसी पार्टी है जिसके नेताओं में चुनाव लड़ने का ही दम नहीं है।

 ⁠

अब जिस कांग्रेस की ये दुर्गति हो गई हो उस कांग्रेस से कोई आशा ही नहीं कर सकते हैं। कांग्रेस भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाती है। अब पाप करोगे तो सजा तो मिलेगी। कांग्रेस के राज में कितने ही भ्रष्टाचार कर लो कार्रवाई नहीं होती थी लेकिन अब मोदी जी के राज में जेल जा रहे हैं, गड़बड़ करोगे तो जेल तो जाना पड़ेगा।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years