Actor Harish Pangan passed away
ग्वालियर: मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी समीधा सिंह को किसी ने तेजाब से जलाने की धमकी दी है। उन्हें डाक के जरिए पत्र मिला है, जिसमें उसे तेजाब से जलाने की धमकी दी गई है। इसे लेकर जनकगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चिट्ठी भेजने वाले की तलाश कर रही है।
Read More : रो रही थी बेटी, माँ ने कहा “चुप हो जा वरना पिता की तरह कर दूँगी जमीन में दफ़न”, हुआ हैरान करने वाला खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक लेटर में धमकाने वाले ने लिखा है- तेरे चेहरे पर तेजाब फेंक दूंगा और तेरे पिता (जयभान सिंह पवैया) को भी दो महीने के अंदर मार डालूंगा। गौरतलब है कि समीधा सिंह माधव लॉ कॉलेज में सहायक प्राध्यापक है। समिधा सिंह को 4 नवंबर को चिट्ठी मिली थी। ASP ने जांच के बाद इस पर मामला दर्ज किया है।
Read More : दाने-दाने के लिए मोहताज हुई यहां की महिलाएं, बच्चों के पेट भरने कर रही ये काम, जानें क्यों बने ऐसे हालात