“सरकार सच्चाई से मुकर रही, इस पर भी बात नहीं करना चाहती” पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगा जवाब, जानें पूरा मामला

Arun yadav support malik pulwama statement सत्यपाल मलिक के वीडियो पर बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, उन्होंने सेंसिटिव इश्यु पर बोला है

“सरकार सच्चाई से मुकर रही, इस पर भी बात नहीं करना चाहती” पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगा जवाब, जानें पूरा मामला

Arun Yadav on Nursing Scams

Modified Date: April 18, 2023 / 12:53 pm IST
Published Date: April 18, 2023 12:46 pm IST

Arun yadav support malik pulwama statement: भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान ने एक बार फिर सियासी गलियारे महका दिए है। पुलवामा हमले पर दिए गए बयान ने सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये बयान दिया था। जिसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का बयान सामने आया है।

Arun yadav support malik pulwama statement: अरुण यादव ने मलिक के बयान को लेकर कहा कि उन्होंने सेंसिटिव इश्यु पर बोला है। पुलवामा हमले को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया। जिसके चलते वहां हमारे 40 जवान शहीद हो गए। सरकार सच्चाई से मुकर रही, इस पर भी बात नहीं करना चाहती। बता दें मलिक ने कहा था कि पुलवामा हमले के समय उन्होंने जवानों के लिए एयरक्राफ्ट की मांग की थी। एयरक्राफ्ट मिलने के कारण हमारे जवान शहीद हुए।

ये भी पढ़ें- “किन्नर को ओबीसी आरक्षण में शामिल करना गलत है” कांग्रेस नेता ने आयोग की रिपोर्ट पर भी उठाए सवाल

 ⁠

ये भी पढ़ें- नामांकन दाखिल करने पहुंचे 3 फीट के प्रत्याशी बने चर्चा का विषय, निकाय चुनाव जीतकर करना चाहते है ये नेक काम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...