घर के बाहर खड़े चार युवकों को वाहन ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत, 3 घायल, ग्रामीणों ने लगाए ये आरोप
घर के बाहर खड़े चार युवकों को वाहन ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत, 3 घायल! Four wheeler hit four youths
Ajmer former councilor murdered
खरगोन। Four wheeler hit four youths मध्यप्रदेश के खरगोन में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां घर के पास खड़े चार युवकों को एक चार पहिया वाहन ने अनियंत्रित होक ठोकर मार दी है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला बिस्टान थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एक चार पहिया वाहन ने घर के बाहर खड़े चार युवकों को ठोकर मार दी है। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वाहन में अवैध कच्ची शराब भरी हुई थी। वहीं चालक भी शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और वाहन में सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Facebook



