Bhavna Singh Murder Case: भावना सिंह हत्याकांड का चौथा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, कोर्ट ने सभी को भेजा 6 दिन की रिमांड पर

Bhavna Singh Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के महालक्ष्मी नगर में हुए भावना सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 06:46 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 06:46 PM IST

Indore Bhavna Singh Murder Case | Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भावना सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
  • पुलिस ने आरोपियों का न्यायालय से 6 दिन का रिमांड लिया है।
  • पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है।

इंदौर: Bhavna Singh Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के महालक्ष्मी नगर में हुए भावना सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों का न्यायालय से 6 दिन का रिमांड लिया है, ताकि उन्हें घटनास्थल पर ले जाकर घटना को रिकंस्ट्रक्ट कराया जा सके। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है।

यह भी पढ़ें: Politics on Saugat-e-Modi: इस चुनावी राज्य में ‘सौगात-ए-मोदी’ के विरोध में लगे पोस्टर.. लिखा, ‘आंखे छीनकर चश्मा देने वाले लोग, रख लो ये सौगात’..

पार्टी में भावना को लगी थी गोली

Bhavna Singh Murder Case: बता दें कि, ग्वालियर की रहने वाली भावना सिंह एक पार्टी में शामिल होने के लिए महालक्ष्मी नगर स्थित एक फ्लैट में पहुंची थीं। वहां वह अपनी दोस्त स्वस्ति और उसके दो पुरुष मित्र, मुकुल यादव और आशु यादव के साथ पार्टी कर रही थीं। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मुकुल यादव ने गोली चला दी। गोली भावना के आंख के पास सिर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए थे, जहां बाद में उसकी मौत हो गई ।पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश के कसौल में भागे तीन बदमाशों को ग्वालियर बायपास से पकड़ा था। अब चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने इस मामले में अहम सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है।