MP News: सामूहिक विवाह सम्मेलन में फर्जीवाड़ा, गर्भवती महिला फिर से करने जा रही थी शादी, हुआ खुलासा तो अधिकारियों के उड़ गए होश

सामूहिक विवाह सम्मेलन में फर्जीवाड़ा, गर्भवती महिला फिर से करने जा रही थी शादी, Fraud in mass marriage conference, pregnant woman was going to get married again

MP News: सामूहिक विवाह सम्मेलन में फर्जीवाड़ा, गर्भवती महिला फिर से करने जा रही थी शादी, हुआ खुलासा तो अधिकारियों के उड़ गए होश

UP News : IBC24 File Photo

Modified Date: May 15, 2025 / 11:46 pm IST
Published Date: May 15, 2025 9:44 pm IST

शिवम दत्त तिवारी, सागर: MP News:  बीते दिन हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन के पंडाल में कई असली जोड़ों के बीच एक फर्जी जोड़ा भी पकड़ा गया। दरअसल शासन से मिलने वाले लाभ लेने के लिए एक गर्भवती महिला भी अपने पति के साथ शादी के लिए पंजीयन करा दिया। सूचना मिलते ही निगम की टीम, स्थानीय पुलिस और मीडियाकर्मी उसके पास पहुंचे और निगम उपयुक्त ने मौके पर ही महिला का परीक्षण कराया, जिसमें महिला गर्भवती पाई गई। इस पूरे मामले में कमाल की बात ये है कि बार-बार ये फर्जी जोड़ा एक भाजपा नेता मिहीलाल अहिरवार का नाम लेकर निगम की टीम को उनसे बात करने के लिए कहता रहा।

Read More: Cannes Film Festival 2025: यौन शोषण के आरोपी अभिनेता के ‘कान फिल्म महोत्सव’ में शामिल होने पर रोक, तीन महिलाओं ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप 

MP News:  नगर निगम सागर की ओर से बालाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 335 जोड़ो का विवाह कराया गया। विवाह मे प्रदेश के खाध्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सहित सागर सांसद , विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने परिणय सूत्र में बंधे जोड़ो को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं इस विवाह समारोह में जब एक गर्भवती महिला द्वारा विवाह करने की सूचना पर जब मीडिया वहां पहुची तो महिला के परिजनों सहित विवाह के आयोजक तक विवाह स्थल से नदारद नजर आए।

 ⁠

Read More: Sex Racket in CG: छत्तीसगढ़ के इस गांव में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, 4 युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार 

नगर निगम उपायुक्त हेमलता पटेल ने बताया कि जानकारी मिलने पर महिला का परीक्षण मौके पर ही कराया गया है। परीक्षण में महिला गर्भवती पाई गई है। फर्जी जोड़े पर आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। वही इस संबंध में किसी भाजपा नेता द्वारा फोन पर बात करने की कोशिश भी की गई, लेकिन निगम उपायुक्त ने बात नहीं की।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।