Gajendra Singh Rajukhedi: 'कांग्रेस में तो मलाई कोई औऱ खाये और काम कोई ओर करें'- पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी |

Gajendra Singh Rajukhedi: ‘कांग्रेस में तो मलाई कोई औऱ खाये और काम कोई ओर करें’- पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी

Gajendra Singh Kalukhedi: 'कांग्रेस में तो मलाई कोई औऱ खाये और काम कोई ओर करें'- पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह कालूखेड़ी

Edited By :   Modified Date:  March 9, 2024 / 11:43 AM IST, Published Date : March 9, 2024/11:20 am IST

Gajendra Singh Rajukhedi: विधासभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है। साथ ही दल-बदल का सिलसिला भी शुरू हो गया है। तो वहीं बयानबाजी भी शुरू हो गई है। इस बीच पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा है।

Read More: Today News Live Update 09 March: मध्यप्रदेश के मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, कई जरूरी दस्तावेज हुए जलकर राख 

Gajendra Singh Rajukhedi: पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने अपने संबोधन में कह कि, मैंने देखा की भाजपा शीर्ष नेतृत्व बेहतर काम कर रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से एक भी आदिवासी नेता राज्यसभा नहीं गया है। लेकिन, भाजपा ने सुमेर सिंह सोलंकी, अनुसुइया उईके जैसे आदिवासी नेताओं को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में तो मलाई कोई औऱ खाये और काम कोई ओर करें। ऐसा कांग्रेस में होता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp