Gangau Dam Chhatarpur : 114 साल पुराने इस डैम का दृश्य है मनमोहक, सुरंग से दिखने वाला झरना मोह लेगा आपका मन

Gangau Dam Chhatarpur : छतरपुर जिले में एक ऐसा डैम है जिसमें ऊपर से गिरते पानी के पीछे से उसे देखने की व्यवस्था है। यानी फिल्मों में झरने के

Gangau Dam Chhatarpur : 114 साल पुराने इस डैम का दृश्य है मनमोहक, सुरंग से दिखने वाला झरना मोह लेगा आपका मन

Gangau Dam Chhatarpur

Modified Date: September 16, 2023 / 03:04 pm IST
Published Date: September 16, 2023 3:04 pm IST

अभिषेक सिंह सेंगर की रिपोर्ट…

छतरपुर : Gangau Dam Chhatarpur : छतरपुर जिले में एक ऐसा डैम है जिसमें ऊपर से गिरते पानी के पीछे से उसे देखने की व्यवस्था है। यानी फिल्मों में झरने के पीछे जाकर जो दृश्य बनाए जाते हैं उसका अनुभव यहां आम आदमी भी कर सकता है। हम बात कर रहे हैं छतरपुर और पन्ना को जोड़ता गंगेउ डैम की। अंग्रेजों के शासनकाल में सन 1909 में इस डेम को बनाने का काम शुरू किया गया था और इस डैम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि 14000 क्यूसेक से ज्यादा की क्षमता वाला यह दम अपने आप में एक अनोखा आविष्कार था।

यह भी पढ़ें :  Road Accident: खड़े ट्रक पर जा घुसी तेज रफ्तार कार, चार लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल 

 ⁠

मन को लुभाने वाला है दृश्य

 Gangau Dam Chhatarpur :ऐसा इसलिए क्योंकि इस डैम में पानी तो झरने के रूप में गिरता ही था लेकिन उससे भी ज्यादा को लुभावना है इसके भीतर बनी सुरंग से जाकर पीछे का दृश्य देखना, जिसमें बीच-बीच में खिड़कियां बनी है। जब आप इन खिड़कियों से बाहर झांकेंगे तो आपको पानी के पीछे होने का लुभाने वाला दृश्य देखने को मिलेगा। यानी फिल्मों की तर्ज पर झरने के पीछे का सीन जिसे अब आम आदमी भी आसानी से देख सकता है।

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 Final : एशिया कप के फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये मैच विनर हुआ बाहर 

छतरपुर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है डैम

Gangau Dam Chhatarpur : छतरपुर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर बना यह डैम पन्ना के नेशनल टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है, और इस डैम की सहायता से मध्य प्रदेश के पन्ना छतरपुर और टीकमगढ़ जिले को पानी दिया जाता है। साथ ही उत्तर प्रदेश के लगते जिले महोबा, बाँदा को भी इससे काफी लाभ होता है। इस लुभावने दृश्य को दर्शाने के लिए जब कुछ युवक उसके अंदर गए तो जो दृश्य उनके कमरे में कैद हुआ वह आप देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.