प्रदेशभर में गौसेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बढ़ रहे लंपी वायरस के रोकथाम के लिए उठाए गए ये कदम
Gauseva program organized across the state, these steps were taken to prevent the growing lumpy virus

Gauseva program organized across the state; भोपाल :मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सेवा पखवाड़ा के तहत आज से प्रदेशभर की गौशालाओँ में गौसेवा कार्यक्रम मनाया जा रहा है.. राजधानी भोपाल के कोकता की मृत्युंजय गौ सेवा सदन में भी गौ सेवा कार्यक्रम मनाया गया जिसके तहत गौशाला की सभी गायों का वैक्सीनेशन किया गया..इस दौरान गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने गौशाला में साफ-सफाई और व्यवस्थाओँ का निरीक्षण भी किया.. वहीं प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे लंपी वायरस को लेकर अध्यक्ष ने बताया कि पिछले दिनों गोटपॉक्स वैक्सीन की कमी प्रदेश में थी जिसे पूरा कर लिया गया है..यह राहत भरी बात है कि प्रदेश की एक भी गौशाला में लंपी वायरस ने अभी तक दस्तक नहीं दी है,जो गोवंश लंपी से संक्रमित हुए थे उनमें वह मवेशी थे जो सड़कों पर रहते है..हालांकि प्रदेश से खतरा अभी भी टला नहीं है इसलिए लगातार वैक्सीनेशन और संक्रमित पशुओँ को आइसोलेट कर उनके इलाज की व्यवस्था की जा रही है.. कार्यक्रम में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. अजय रामटेके भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े: मां बम्लेश्वरी का सजा दरबार, देश-विदेश से लोगों ने जलवाई आस्था की ज्योत