CBSE 10th - 12th toppers: राजधानी की साख बनी सिटी टॉपर

CBSE 10th – 12th के रिजल्ट में छात्राओं ने मारी बाजी, राजधानी की साख बनी सिटी टॉपर, हासिल किए इतने नबंर

CBSE 10th - 12th toppers: CBSE 10th - 12th के रिजल्ट में छात्राओं ने मारी बाजी, राजधानी की साख बनी सिटी टॉपर, हासिल किए इतने नबंर

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : July 22, 2022/5:54 pm IST

CBSE 10th – 12th toppers: भोपाल। लंबे समय के इंतजार के बाद आज CBSC बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है। CBSC बोर्ड ने सुबह 12Th और दोपहर में 10th का रिजल्ट जारी कर दिया। ऑल इंडिया की बात की जाए तो इसमें उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की तान्या सिंह ने 500 में से 500 मार्क्स हासिल कर नाम रौशन किया है। राजधानी भोपाल की बात की जाए तो यहां भी लड़कियों ने 10th – 12th के रिजल्ट में टॉप किया है। भोपाल के 80 सीबीएसई स्कूलों के लगभग आठ हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें- सीबीएसई:12वीं कक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या कोरोना काल से पूर्व के वर्षों से ज्यादा

10th की टॉपर बनी मानसी पिल्लई

CBSE 10th – 12th toppers: CBSC बोर्ड में भोपाल की मानसी पिल्लई ने 10th में टॉप  किया है। मानसी सेंट जोसफ कांवेन्ट स्कूल की छात्रा है। मानसी ने 10TH बोर्ड में 99.4% बनाए है। इससे मानसी के घर में खुशी का माहौल है। मानसी आगे भी अच्छे से पढ़ाई करके 12TH में भी टॉप करना चाहती है।

ये भी पढ़ें- अभिनेता सलमान खान ने मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकात की

12th में मेघना ने किया टॉप

CBSE 10th – 12th toppers: CBSC बोर्ड 12th के रिजल्ट में दिल्ली पब्लिक स्कूल, कोलार की मेघना खडक्कर ने टॉप कर नाम रोशन किया है। मेघना 99% के साथ सिटी टॉपर बनी है। मेघना ने अपनी सफलता का श्रेय पेरेंट्स और स्कूल को दिया है। मेघना का कहना है कि उसे इतने अच्छे रिजल्ट की उम्मीद नहीं थी। रिजल्ट आने के बाद मेघना के घर खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि मेघना सीए बनना चाहती है।

ये भी पढ़ें- एचडीएफसी एएमसी का शुद्ध लाभ जून तिमाही में नौ फीसदी घटकर 314.2 करोड़ रुपये पर

ऐसे बना रिजल्ट

CBSE 10th – 12th toppers: बता दें, कि इस साल सीबीएसई बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा का आयोजन किया था। फर्स्ट टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी। वहीं सेकेंड टर्म बोर्ड परीक्षा का आयोजन इस साल अप्रैल-जून महीने में किया गया था। सीबीएसई ने कक्षा 12वीं रिजल्ट को तैयार करते समय टर्म- 2 को 70 प्रतिशत वेटेज दिया है, जबकि 12वीं की टर्म 1 को 30 प्रतिशत वेटेज दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें