Indore Viral Video: खुलेआम गांजा पीने लगी लड़कियां, ब्रिज के डिवाइडर पर बैठकर उड़ाए धुएं के छल्ले, अब वायरल हुआ वीडियो

Indore Viral Video: खुलेआम गांजा पीने लगी लड़कियां, ब्रिज के डिवाइडर पर बैठकर उड़ाए धुएं के छल्ले, अब वायरल हुआ वीडियो

Modified Date: May 17, 2025 / 05:14 pm IST
Published Date: May 17, 2025 5:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंदौर के सुपर कॉरिडोर ओवरब्रिज पर युवतियों का चिलम से गांजा पीने का वीडियो वायरल।
  • वीडियो में युवक भी नजर आया, जो चिलम जलाता दिखा – युवतियां बना रही थीं धुएं के छल्ले।
  • मामले ने सुरक्षा, कानून व्यवस्था और सामाजिक सोच को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

इंदौर: आज का दौर तेज़ी से बदल रहा है। इंटरनेट, करियर, ग्लैमर, सोशल मीडिया सब कुछ जैसे रफ़्तार में है। लेकिन इसी रफ़्तार के बीच एक और चीज़ चुपचाप और ख़तरनाक तरीके से बढ़ रही है, जो है नशे की लत। खासकर युवा वर्ग इसकी चपेट में हैं, वो चाहे लड़की हो या लड़का। पहले सिगरेट और शराब ही चर्चा में होते थे, लेकिन अब ड्रग्स, व्हाइट पाउडर और गांजा का नशा भी आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से सामने आया है, जहां लड़कियों को भी गांजा का लत लगने लगा है।

Read More: Viral Girl Monalisa: वायरल गर्ल मोनालिसा के गाने ‘जय महाकाल’ का फर्स्ट लुक आया सामने, सादगी देख फिदा हुए फैंस 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि ब्रिज के डिवाइडर पर बैठकर एक युवती चिलम से धुआं उड़ाते नजर आ रही है। वीडियो सुपर कॉरिडोर ओवरब्रिज का बताया जा रहा है। जहां देर रात युवतियां चिलम से गांजा पीते नजर आ रही हैं।

 ⁠

Read More: Ambikapur Road Accident News: तेज रफ़्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर हुई युवक की मौत 

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एक युवक चिलम जलाते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि युवतियां धुएं के छल्ले बना रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये युवतियां घर के लोगों के सोते ही देर रात गंजेडियों के साथ यहां पहुंचती हैं और खुलेआम नशा करती हैं। सुपर कॉरिडोर जैसी जगह पर इस तरह नशे का सेवन सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक मूल्यों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।