ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन सत्र, देश-विदेश की गणमान्य हस्तियां हैं उपस्थित
Global Investors Summit 2023 : प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज USA और UAE के कई बड़े समूहों से चर्चा की है।
Global Investors Summit 2023
Global Investors Summit 2023: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले पांच दिनों से काफी चहल पहल थी, क्योंकि पहले तीन दिन प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर व्यस्त रहा फिर उसके बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हुई। देश और विदेश के कई बड़े उद्योगपति पहुंचे। वहीं आज यानि 12 जनवरी को समिट का आखिरी दिन है। जिसमें सुबह 11 बजे से ही सीएम शिवराज उद्योगपतियों से चर्चा कर रहे हैं। इस समिट का एक मात्र उद्देश्य मध्य प्रदेश में निवेश लाने का है, जिसमें कई बड़ी कंपनियों ने निवेश लाने की बात भी कही है। इस समिट में देश दुनिया की गणमान्य हस्तियां मौजूद है। तो वहीं केंद्रीय मंत्रियों जैसे ज्योतिरादित्य सिंधियसा, नरेन्द्र तोमर मंत्रियों की मौजूदगी देखी गई है।
सीएम श्री @ChouhanShivraj ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र में सहभागिता कर रहे हैं। माननीय श्री @nstomar जी, श्री @JM_Scindia जी,श्री @Drvirendrakum13 जी, श्री @fskulaste जी, श्री @dattigaon जी व देश-विदेश की गणमान्य हस्तियां उपस्थित हैं। #InvestMP #InvestMP_GIS #Indore pic.twitter.com/UsjvhtApa4
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 12, 2023
Global Investors Summit 2023: प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज USA और UAE के कई बड़े समूहों से चर्चा की है। इसके अलावा सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग, फॉस्टरिंग एक्सपोर्ट्स फ्रॉम MP, एक्सेस मध्यप्रदेश कंप्लीट बिजनेस सॉल्यूशन और इंडिया-इजराइल के बीच चल रहे कामों पर भी चर्चा होगी। सत्र के आखिरी दिन का मुद्दा भारत की पांच ट्रिलियन इकॉनॉमी में मध्य प्रदेश का योगदान कैसे और कितना रहेगा इस पर भी चर्चा की जाएगी।
सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने की बहुत संभावनाएं- केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
Global Investors Summit 2023: केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेशक आमंत्रित है। उन्होंने कहा कि सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने की बहुत संभावनाएं हैं। भोपाल में स्थापित हो रहे ग्लोबल स्किल पार्क में प्रत्येक वर्ष 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। कुलस्ते ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के समापन अवसर पर सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग सत्र को संबोधित कर रहे थे।
अमेरिका से आए उद्योगपति प्रमेंद्र ने स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया। प्रमेंद्र ने सफाई मित्रों को 51 अमरिकी डॉलर का पुरस्कार भी दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद थे।

Facebook



