मध्यप्रदेश: बैंक से 10 करोड़ रुपये का सोना और पांच लाख रुपये की नकदी लूटी
मध्यप्रदेश: बैंक से 10 करोड़ रुपये का सोना और पांच लाख रुपये की नकदी लूटी
जबलपुर, 11 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार को पांच लोगों ने एक बैंक से 10 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किलोग्राम सोना और पांच लाख रुपये नकदी लूट ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर हेलमेट पहनकर आए आरोपी बैंक के अंदर घुसे और सिर्फ 18 मिनट में लूट को अंजाम देकर फरार हो गए।
जबलपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अतुल सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक’ की गणना के अनुसार, लुटेरों ने 10 किलोग्राम सोना (लगभग 10 करोड़ रुपये) और पांच लाख रुपये नकद लूट लिए। मामले की जांच की जा रही है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘बैंक की शाखा में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। घटना के समय वहां छह कर्मचारी थे। लुटेरे सुबह 8.50 बजे इसमें घुसे और करीब 9.08 बजे बाहर आए। वे मोटरसाइकिल पर भाग गए। हमने सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। उनके हाथ में हथियार नहीं थे। लुटेरों में से एक ने अपनी बेल्ट के नीचे एक बन्दूक लगा रखी थी।’’
अधिकारी ने यह भी बताया कि कर्मचारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद घटना के 45 मिनट बाद पुलिस को सूचित किया।
उन्होंने बताया, ‘‘अगर उन्होंने हमें समय पर सूचित किया होता तो लुटेरे पकड़े गए होते। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
सूत्रों ने बताया कि बैंक खुलने का समय सामान्यत पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे होता है लेकिन त्योहार की वजह से शाखा को सुबह आठ बजे ही खोल दिया गया।
भाषा सं ब्रजेन्द्र जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



