Bhopal News: ज्वेलरी की कार से चोरी हुआ तीन करोड़ रुपए का सोना, पुलिस ने 48 घंटे में किया बड़ा खुलासा

Bhopal News: ज्वेलर की कार से चोरी हुआ तीन करोड़ रुपए का सोना, पुलिस ने 48 घंटे में किया बड़ा खुलासा

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 07:56 PM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 07:56 PM IST

Bhopal News | Photo Credit: IBC24

भोपाल: Bhopal News भोपाल पुलिस ने चोरी किए गये सोने-चांदी के करीबन साढ़े तीन करोड़ रुपये के जेवर बरामद किए है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरों से नगदी 4 लाख 50 हजार रुपये भी जप्त किए है। पकड़े गए आरोपी ऑटो ड्राइवर है और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। हालांकि चोरों को खुद नहीं पता था की कार से उन्होंने जो बैग चुराया है उसमें करोड़ों के जेवर है। पुलिस ने वारदात के महज 48 घंटे के अंदर ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया।

Bhopal News दरअसल, भोपाल के थाना निशातपुरा में 07 अक्टूबर को न्यू श्री महावीर आदर्श ज्वलर्स की दुकान रिसालदार कालोनी छोला मंदिर के संचालक राम बाबू राठौर नें रिपोर्ट दर्ज करवाई की वो शहर मे फेरी लगाकर सोने चांदी के आभूषण बेचने का काम करता है, 06 अक्टूबर को अपनी दुकान से आभूषणों का बैग लेकर अपनी कार से बीना जिला सागर गया था, लेकिन वहाँ बारिश अधिक होने से बिक्री नही हुई तो आभूषणों से भरा बैग लेकर भोपाल आ गया। रात में लगभग 11.00 बजे भानपुर स्थित एक ढाबे पर खाना पीना खाकर और शराब पीकर सो गया, लेकिन जब उसकी नींद खुली तो उसकी कार में रखा सोने के आभूषणों से भरा बैग गायब था। बैग में करीबन साढ़े तीन करोड़ रुपये के आभूषण थे।

पुलिस ने मामलें में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर संदेही हरीश यादव और दीपक को शिव नगर कालोनी छोला मंदिर क्षेत्र से हिरासत में लिया। पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ, कि इन्ही आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हरीश यादव के किराये के घर शिव नगर कालोनी छोला मंदिर क्षेत्र से चोरी किए साढ़े तीन करोड़ के जेवर और कैश बरामद किए।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रात के समय आटों से निकलते है और ऐसे लोगों को टारगेट करते है, जो रोड के किनारे नशे में सो जाते थे। आरोपी ऐसे लोगों की जेबो से सामान को टटोल कर रूपये पैसे, मोबाईल, मंहगे सामान चोरी कर लेते है, 06 अक्टूबर को इन आरोपियों की नजर सड़क किनारे खड़ी कार और उसमें सो रहे नशे में धुत ड्राइवर पर पड़ी तो इन्होंने इस कार में रखा आभूषणों से भरा बैग पार कर लिया।

घर जाकर जब बैग खोला तो खुद यह हैरान रह गए इस बैग में करोड़ों के जेवर रखे थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया पूरा माल बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस फरार एक और आरोपी की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपी ऑटो ड्राइवर है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही और चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।