भोपाल। Special Trains For Festive Season : त्योहारी सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में अब बहुत ही आसानी होने वाली है। यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दे दी है। रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद और दानापुर-सिकंदराबाद के बीच चलाई जाएंगी। इन पूजा स्पेशल ट्रेनों को क्रमश: 12-12 और 11-11 ट्रिप में चलाया जाएगा। यह ट्रेनें आते-जाते वक्त भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएंगी।
ट्रेन संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 15.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन से 10.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन ( बुधवार को ) 08 बजकर 10 मिनट बजे इटारसी पहुंचेगी। इसके बाद 8 बजकर 20 मिनट पर इटारसी से प्रस्थान कर विभिन्न मार्गों से होते हुए सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.10.2024 से 02.01.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 03 बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान कर इटारसी होते हुए अगले दिन 16.30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03225 दानापुर -सिकंदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.10.2024 से 26.12.2024 प्रत्येक गुरुवार को दानापुर स्टेशन से 20.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.30 बजे इटारसी पहुंचेगी। इसके बाद 13.40 बजे इटारसी से चलकर कर, विभिन्न मार्गों से होते हुए तीसरे दिन सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद – दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.10.2024 से 29.12.2024 तक प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन 01.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 01.20 बजे इटारसी से चलकर अगले दिन दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 23 डिब्बे रहेंगे।
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में आरा, बक्सर, पंडितदीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम, पेड्डापल्ली एवं खन्द्रावली स्टेशनों पर रुकेगी।
रूस से मध्यप्रदेश की छात्रा का शव वापस लाने के…
8 hours ago