बदमाशों ने चाकू से गोदकर कांग्रेस नेता को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत
बदमाशों ने चाकू से गोदकर कांग्रेस नेता को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत! Goons Killed Congress Leader By Knife
delhi
जबलपुर: Goons Killed Congress Leader बदमाशों ने कांग्रेस नेता को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद रामपुर इलाके की मांडवा बस्ती में दहशत का माहौल है। तो वहीं पुलिस के कामकाज पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
Goons Killed Congress Leader लगातार हो रही वारदातों से गुस्साए क्षेत्र वासियों ने कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को घेर लिया, प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक तरुण भनोत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे क्षेत्रवासियों ने मांडवा बस्ती में लगातार हो रही अपराधिक वारदातों के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया।
Read More: प्रदेश के इन हिस्सों में देर रात हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
बस्ती वासियों की मांगों को गौर से सुनने के बाद पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने ठोस कार्रवाई करने के साथ-साथ जनता की मांगों पर गौर करते हुए पुलिस की गश्त बढ़ाने का भरोसा दिलाया है।

Facebook



