विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत, 15,000 रुपए लेते सरकारी अस्पताल का डॉक्टर गिरफ्तार

Government hospital doctor arrested for taking bribe, Rs 15,000 for issuing disability certificate

विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत, 15,000 रुपए लेते सरकारी अस्पताल का डॉक्टर गिरफ्तार
Modified Date: February 7, 2023 / 08:38 pm IST
Published Date: February 7, 2023 5:40 pm IST

जबलपुर : मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को राज्य के कटनी जिला अस्पताल में तैनात एक सरकारी चिकित्सक को विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में एक विकलांग व्यक्ति से कथित तौर पर 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Read More : महाशिवरात्रि पर इन तीनों ग्रहों के मिलन से चमक जाएगी इन 4 राशियों की किस्मत, हो जाएंगे मालामाल, सारे दुख-दर्द होंगे दूर 

लोकायुक्त के पुलिस उपाधीक्षक दिलीप झारबडे ने बताया कि रीठी तहसील क्षेत्र का निवासी शिकायतकर्ता पैरों से विकलांग है और चिकित्सक ने 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता प्रमाणित करने हेतु प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में उससे 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और हड्डी रोग चिकित्सक डॉ. पुरुषोत्तम दास सोनी को रंगे हाथ उस समय पकड़ लिया जब शिकायतकर्ता ने उसे रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 15,000 रुपये उसके आवास स्थित निजी क्लिनिक में दिए।

 ⁠

Read More : गुलाब देने घर पहुंचा था प्रेमी, अचानक आ गई प्रेमिका की माँ तो लगा दी दूसरी मंजिल से छलांग, मौत

झारबडे ने बताया कि सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।