हर साल औसतन 25 हजार करोड़ का कर्ज ले रही सरकार, हाल ही में लिया 2 हजार करोड़ रुपए का नया कर्ज
हर साल औसतन 25 हजार करोड़ का कर्ज ले रही सरकार! Government is taking an average loan of 25 thousand crores every year
cm shivraj on kcr
भोपाल: loan of 25 thousand crores मध्यप्रदेश सरकार पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 3 सालों से सरकार हर साल औसतन 25 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले रही है। यही वजह है कि सरकार पर अब तक 2 लाख 54 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज हो चुका है। यानि प्रदेश के हर व्यक्ति पर 36 हजार रुपए का कर्ज है।
loan of 25 thousand crores हाल ही में सरकार ने 2 हजार करोड़ का नया कर्ज लिया है, जिसकी अवधि 20 साल की है। ये कर्ज बॉन्ड के जरिए लिया गया है। विशेषज्ञों की मानें तो लगातार कर्ज बढ़ने से योजनाओं पर असर पड़ता है।बेहतर ये है कि सरकार अपनी आय बढ़ाने की कोशिश करे।
Read More: छत्तीसगढ़ में जल्द ही US बेस्ड IT कंपनी शुरू करेगी अपना काम, 300 युवाओं को देगी रोजगार
इस मामले में बीजेपी का कहना है कि विकास कार्यों के लिए सरकार को कर्ज लेना पड़ता है। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि सरकार कर्ज लेकर घी पी रही है जिसका भुगतान जनता को करना पड़ रहा है।
Read More: IG रतनलाल डांगी सराहनीय सेवा के लिए होंगे सम्मानित, मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक सम्मान

Facebook



