नेता प्रतिपक्ष ने बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर को लेकर दिया बड़ा बयान, कथा को लेकर कह डाली ये बात

Govind singh on bageshwardham sarkar नेता प्रतिपक्ष ने बागेश्वर सरकार को लेकर कहा कि आयोजक ने अपने पापों को ढकाने के लिए इस तरह का आयोजन किया

नेता प्रतिपक्ष ने बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर को लेकर दिया बड़ा बयान, कथा को लेकर कह डाली ये बात

Govind singh on bageshwardham sarkar

Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: November 22, 2022 11:23 am IST

Govind singh on bageshwardham sarkar: ग्वालियर। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है। डाक्टर गोविंद सिंह ने कहा है बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर बयान दिया है। गोविंद सिंह ने कहा है कि मैं नहीं गया वहां, क्योंकि वो सिद्ध स्थान है, लेकिन आयोजक ने अपने पापों को ढकाने के लिए इस तरह का आयोजन किया था। आयोजक ने धार के कारम डैम के निर्माण और कई मामलों में भ्रष्टाचार किया है। बीजेपी का चोला ओढ़कर मंत्री और विधायकों के संरक्षण में संत महात्माओं की आड़ लेकर इस प्रकार के कृत्य कर रहा है। यही कारण है ऐसे पापी का पैसा लगा कथा में, जिसके कारण एक महिला की मौत हुई। रास्ते में एक व्यक्ति की मौत हुई, इसलिए मैने बागेश्वर धाम की कथा को सुनना उचित नहीं समझा।

Govind singh on bageshwardham sarkar: इसके साथ ही डॉक्टर गोविंद सिंह ने खाद संकट पर कहा है। खाद है कहां केवल सीएम और सरकार के लोगों के व्यक्तव में है, लाइन लगाकर खाद का वितरण हो रहा है, लोग सुबह से शाम तक लाइनों में खड़े हैं, उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जिलों के लोग वहां से दोगुनी तीन गुनी कीमतों में खरीदकर ला रहा है। आपको बता दें कि धार जिले के कारम डैम के निर्माण करने वाली सारथी कंस्ट्रक्शन के मालिक अशोक भारद्वाज ने भिंड जिले के ददरौआ धाम में धीरेंद्र शास्त्री की कथा करवाई थी। जिसको लेकर गोविंद सिंह ने टिपण्णी की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...