Grand inauguration of divine story in Siddha Simariya Dham

Chhindwara News: सिद्ध सिमरिया धाम में दिव्य कथा का भव्य शुभारंभ, आज लगेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार

Chhindwara News: सिद्ध सिमरिया धाम में दिव्य कथा का भव्य शुभारंभ, आज लगेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार Grand inauguration of divine story in Siddha Simariya Dham

Edited By :   Modified Date:  August 6, 2023 / 11:15 AM IST, Published Date : August 6, 2023/11:15 am IST

छिन्दवाड़ा:- Pandit Dhirendra Krishna Shastri  विश्व विख्यात व बागेश्वर धाम के प्रधान पंड़ित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के मुखारबिन से दिव्य कथा का श्रवण करने हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालुभक्त जन सिद्धेश्वर सिमरिया धाम पहुंचे। इस ऐतिहासिक आयोजन में पहुंचे असंख्य श्रद्धालु भक्ताओं की आस्था व स्नेह देखकर पंड़ित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपना पूर्ण आशीर्वाद दिया। पूर्व सीएम कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ व उनकी धर्मपत्नी प्रियानाथ ने महाराज श्री का शुभाशीष प्राप्त हुआ। आज लगेगा दिव्य दरबार बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार आज दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लगेगा। इसके उपरांत अब द्वितीय दिवस की दिव्य कथा का वाचन करेंगे, जिसे देखते हुए आयोजकों ने विशेष व्यवस्था बनाई है ।

Read More: Sagar News: तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत

सिद्ध सिमरिया धाम में दिव्य कथा का आज भव्य शुभारंभ हुआ बागेश्वर धाम के प्रधान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, पूर्व सीएम कमलनाथ, कथा के मुख्य यजमान सांसद नकुलनाथ व उनकी धर्मपत्नी प्रियानाथ ने सर्वप्रथम हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर जिले प्रदेश व देश में सुख शांति व सर्वकल्याण की कामना की। कथा स्थल पर पहुंचकर व्यासपीठ की पूजा, अर्चना व आरती के उपरांत दिव्य कथा विधि विधान से प्रारंभ हुई। कथा श्रवण हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन कथा स्थल पर पहुंचे। सिद्ध सिमरिया धाम में की पूजा अर्चना पंड़ित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ व उनकी धर्मपत्नी प्रियानाथ ने सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में माथा टेका और विधि विधान से पूजा अर्चना करने के उपरांत कथा स्थल पर पहुंचे, पंड़ित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने पूजा अर्चना कर कथा का वाचन किया।

Read More: Friendship Day 2023: अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानिए क्या है इसके पीछे की खास वजह

Pandit Dhirendra Krishna Shastri  महाराज श्री के मुखारबिन से कथा श्रवण करने हेतु छिन्दवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर बैतूल सहित अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में भक्तजनों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत:- बागेश्वर सरकार के दर्शन व आर्शीवाद प्राप्त करने के लिये उनके मार्ग में पलक पावड़े बिछाये श्रद्धालुओं ने महाराज श्री को अपने बीच में पाते ही उनका पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया। इस दौरान सम्पूर्ण मार्ग में पंड़ित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ सांसद नकुलनाथ भी उनके साथ रहे और छिन्दवाड़ा की पावन धरा से महाराज श्री को अवगत कराया। आयोजक मारुति नंदन सेवा समिति ने बताया कि रविवार दिनांक 6 अगस्त को कथा स्थल पर दिव्य दरबार लगेगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 

 
Flowers