शाजापुर : Grandfather and grandson died in a road accident : जिले के सुनेरा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे नंबर 52 पर अभयपुर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ट्राले ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सुनेरा पुलिस और डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची। ट्राले से टकराये दोनों लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Grandfather and grandson died in a road accident : मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार दादा पोते थे। जो बाइक से सारंगपुर जा रहे थे, तभी अभयपुर के पास हाईवे पर आ रहे ट्राले ने अचानक टर्न ले लिया। इससे बाइक पर सवार लोग उससे टकरा गए।
Grandfather and grandson died in a road accident : इस हादसे में पोते की तो मोके पर ही मौत हो गई, जबकि दादा ने अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक शाजापुर के मनिहार वाडी निवासी है। बुजुर्ग का नाम रमजानी उस्ताद और पोते का नाम सोहेल बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Khandwa News : MP में फिर चला शिवराज मामा का…
3 hours ago