GST raid on Raigarh pav bhaji seller's house

आधार कार्ड ने फोड़ा पाव भाजी वाले का भांडा! अपडेट कराने पहुंचे युवक पर GST अधिकारियों की पैनी नजर, निकला करोड़ो का मालिक

GST raid on Raigarh pav bhaji seller's house अपडेट कराने गया था आधार कार्ड, GST का पड़ गया छापा,पाव भाजी वाला निकला करोड़ो का मालिक

Edited By :   Modified Date:  December 2, 2022 / 07:10 PM IST, Published Date : December 2, 2022/7:10 pm IST

GST raid on Raigarh pav bhaji seller’s house: रायगढ़। रायगढ़ शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां शहर में ठेले पर पाव भाजी बनाकर बेचने वाले एक युवक को अपना आधार कार्ड अपडेट कराना इतना महंगा पड़ गया कि जीएसटी के अधिकारी छापा मारने घर तक पहुंच गए। जब GST के अधिकारी घर में दबिश दिए तो परिवार सदमे में आ गया। जीएसटी के अधिकारियों ने करोड़ों के जीएसटी हेराफेरी का आरोप लगाया और बाकायदा पाव भाजी वाले दुकानदार पर कार्यवाही की बात कह दी।

आधार अपडेट कराने पहुंचा था युवक

GST raid on Raigarh pav bhaji seller’s house: दरअसल युवक आकाश सिंह जोगी अपने पाव भाजी सेंटर के लिए ठेला बनवाने के लिए लोन लेना चाह रहा था। जिसके लिए वह निगम में आवेदन भी दिया था। लेकिन आधार कार्ड में बचपन का फोटो होने के कारण लोन लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद युवक ने अपने आधार कार्ड अपडेट करने के लिए विशेष अग्रवाल नाम के व्यक्ति को दिया था। जिसके बाद युवक ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड से जीएसटी फॉर्म खोल लिया और पैसे की हेराफेरी की थी।

जीएसटी अधिकारी पहुंचे

GST raid on Raigarh pav bhaji seller’s house: युवक की हेराफेरी के बाद आकाश सिंह जोगी के घर जीएसटी विभाग के अधिकारी घर पहुंच गए। अब युवक ने अपने आधार कार्ड की जानकारी ली तो पता चला कि विशेष अग्रवाल नाम का व्यक्ति फर्जी तरीके से युवक के आधार कार्ड पर जीएसटी नंबर लेकर जीएसटी की चोरी कर रहा है और अब अधिकारी पाव भाजी विक्रेता को जीएसटी चोर समझकर खोज रही है।

पुलिस जांच में जुटी

GST raid on Raigarh pav bhaji seller’s house: युवक ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को ज्ञापन के माध्यम से दिया है। पुलिस मामले को संज्ञान लेकर जांच करेगी। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद अगर आप भी आधार को लेकर फ्रॉड के शिकार हुए हैं तो इसकी जानकी सबसे पहले UIDAI को दें। इसके बाद पुलिस से शिकायत करें। ऐसा करने से आप वित्तीय नुकसान और धोखाधड़ी से बच पाएंगे और एक बात अपने आधार कार्ड की जानकारी ऐसे व्यक्ति को न दें, जिसे आप न जानते हो।

ये भी पढ़ें- वाह… सीएम हो तो ऐसा,धड़ाधड़ करते हैं फैसला! मंच पर बुलाकर अधिकारियों को किया सस्पेंड, ‘नायक’ की भूमिका में नजर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें- अस्पताल में एक साथ जमीन पर पड़ी मिली 70 महिलाएं, मंजर देख फटी रह गईं आखें, प्रशासन की आंखों पर बंधी काली पट्टी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers