Bus Overturned on Bridge: तेज बहाव में इस तरह पलट गई यात्री बस.. काम नहीं आई ड्राइवर की होशियारी, आप भी देखें घटना का Live वीडियो

प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि पुल पर पानी होने की दशा में वाहन न निकाले। मौके पर ग्रामीणों ने खुद की जान जोखिम में डालकर पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ रेस्क्यू चलाया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।


Reported By: Neeraj Yogi,
Modified Date: August 22, 2025 / 08:27 am IST
Published Date: August 22, 2025 8:27 am IST
HIGHLIGHTS
  • नदी के तेज बहाव में पलटी यात्री बस
  • ग्रामीणों ने जोखिम में डालकर यात्रियों को बचाया
  • ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा, वीडियो वायरल

Bus Overturned on Bridge Live Viral Video: गुना: जिले में इन दिनों भारी बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में जिले के नदी नाले पूरे उफान पर है। इस बीच गुना-फतेहगढ़ हाईवे पर भोंरा गांव में एक बड़ी घटना सामने आई हैं। यहां नदी के तेज बहाव में एक यात्री बस पलट गई। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर की लापरवाही से यात्री बस पलटी। इस पूरे घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया जो कि, सोशल मीडिया पर तेजी स वायरल हो रहा है।

READ MORE: PM Modi Bihar Visit Today: आज बिहार में सौगातों की बहार.. PM मोदी करेंगे 13 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

गुना में भारी बारिश का सिलसिला

दरअसल भारी बारिश के बाद भोंरा नदी पर पानी का तेज बहाव था। ड्राइवर ने मना करने के बाद भी उसने बस को नदी में उतार दिया। बीच नदी में आकर बस फस गई। बस यात्रियों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने खुद की जान को जोखिम में डालकर बस में सवार करीब 30 यात्रियों को एक-एक कर सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया और इसके बाद देखते ही देखते बस पानी के तेज बहाव में पलटी खा गई। वहां मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह किए बिना बस में मौजूद लोगों को भी बचा लिया। गनीमत रही की बस ज़ब पलटी तब बस में अधिक लोग सबार नहीं थे। यात्री बस पलटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिले भर में हड़कंप मच गया। शाम 05-06 बजे के लगभग गुना से बमोरी तहसील के फतेहगढ़ इलाके की तरफ जा रही प्राइवेट ट्रैवल्स की यह बस गुना फतेहगढ़ हाइवे से गुजरते समय पलटी।

 ⁠

ड्राइवर की लापरवाही बनी वजह

Bus Overturned on Bridge Live Viral Video: गुना में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण भोंरा गांव की नदी उफान पर है। ऐसे में बस ड्राइवर ने बस को पुल पार करने के लिए उतार दी। हादसे की आशंका के चलते जोखिम को देख बस में सवार अधिकतर लोग पहले ही बस से उतर गए। वहीं कुछ को पानी की तेज के बीच बस के फ़स जाने के बाद बाहर निकाला गया। इसके बाद बस में सिर्फ चार-पांच लोग बस का स्टाफ ही बस में सवार थे और पानी के तेज बहाव में पुलिया पर बना रास्ता ड्राइवर को ठीक से न दिखाई देने के कारण बस पलट गई।

READ ALSO: All India Speakers Conference 2025: दिल्ली में जुटेंगे हर राज्य के विधानसभाओं के अध्यक्ष.. 24 अगस्त से होने जा रहा ‘अखिल भारतीय स्पीकर्स सम्मलेन’ का आगाज

प्रशासन का सख्त निर्देश

गौरतलब है कि, प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि पुल पर पानी होने की दशा में वाहन न निकाले। मौके पर ग्रामीणों ने खुद की जान जोखिम में डालकर पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ रेस्क्यू चलाया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। गुना पुलिस के अनुसार कुछ यात्रियों को हल्की-फुल्की चोट आई हैं। वहीं यात्री बस नदी के बहाव में पड़ी हुईं है। जिसे नदी का बहाव कम हो जाने के बाद ही बाहर निकाला जा सकेगा। अगर बस यात्रियों से पूरी भरी होती तो आज एक बड़ा हादसा जरूर घटित हो जाता।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown