MPPSC Result 2024: एमपीपीएससी की चयन सूची में देवांशु शिवहरे का पहला स्थान, डिप्टी कलेक्टर बनकर रोशन किया नाम

MPPSC Result 2024: देवयानशु शिवहरे ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करते हुए डिप्टी कलेक्टर का पद प्राप्त किया है। यह न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।

MPPSC Result 2024: एमपीपीएससी की चयन सूची में देवांशु शिवहरे का पहला स्थान, डिप्टी कलेक्टर बनकर रोशन किया नाम

देवांशु शिवहरे, फर्स्ट रैंक एमपीपीएससी image source: ibc24


Reported By: Neeraj Yogi,
Modified Date: September 14, 2025 / 12:00 am IST
Published Date: September 13, 2025 11:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • MPPSC2024 की अंतिम चयन सूची जारी
  • देवांशु शिवहरे ने प्रदेश स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान
  • जिले ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की

गुना: MPPSC Result 2024, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के वर्ष 2024 की अंतिम चयन सूची आज जारी हुई। इस सूची में जिले ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। जारी परिणामों में देवांशु शिवहरे ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करते हुए डिप्टी कलेक्टर का पद प्राप्त किया है। यह न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। देवांशु शिवहरे की सफलता ने यह साबित किया है कि कठिन परिश्रम और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।

अनुशासन, मेहनत और समर्पण से पाई जा सकती है हर मंजिल

MPPSC Result 2024 उनकी सफलता से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने गुना में रहकर भी पढ़ाई की थी। इसलिए उनका गुना से पुराना नाता है। उन्होंने यह संदेश दिया है कि अनुशासन, मेहनत और समर्पण से हर मंजिल पाई जा सकती है।

इन सफलताओं से क्षेत्र के युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति नया उत्साह देखा जा रहा है। परिवारजनों ने इसे भगवान की कृपा और मेहनत का परिणाम बताया। लोगों का कहना है कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देगी। प्रदेश स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल करना अपने आप में एक ऐतिहासिक क्षण है, जिसने पूरे मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है।

 ⁠

read more: अन्वेष की फिल्म ‘कथाकार की डायरी’ अंतरराष्ट्रीय न्यूयॉर्क फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी

read more:  डीआरआई अधिकारियों ने कोलकाता में 26 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए, 10 गिरफ्तार

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com