Guna Crime News: कैद से छूटे 16 मजदूर, 11 दबंग सलाखों के पीछे! एमपी में बंधुआ मजदूरी का काला सच उजागर

कैद से छूटे 16 मजदूर, 11 दबंग सलाखों के पीछे...Guna Crime News: 16 labourers released from prison, 11 bullies behind bars! The dark truth


Reported By: Neeraj Yogi,
Modified Date: May 5, 2025 / 08:22 am IST
Published Date: May 5, 2025 8:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • बंधुआ मजदूरी के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,
  • 16 मजदूर मुक्त,11 आरोपी गिरफ़्तार,
  • शस्त्र लाइसेंस भी होंगे रद्द,

गुना: Guna Crime News:  चाचौड़ा क्षेत्र में बंधुआ मजदूरी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए हाल ही में 16 मजदूरों को दबंगों की कैद से मुक्त कराया है। इस मामले में 12 लोगों को आरोपी बनाया गया था जिनमें से 11 की गिरफ्तारी हो चुकी है, और अब इन आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी तेज़ी से की जा रही है।

Read More: India-Japan Defence Talks: भारत-जापान की रणनीतिक दोस्ती को नई उड़ान, राजनाथ-नकातानी की हाई-लेवल बैठक आज

Guna Crime News:  एसडीएम रवि मालवीय ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को बीनागंज चौकी प्रांगण में एक विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य उन सभी गरीब और असहाय मजदूरों की पहचान करना है जिन्हें अब भी अवैध रूप से बंधक बना रखा गया है। एसडीएम ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा की अगर किसी के पास बंधुआ मजदूर हैं और उन्हें इस शिविर में प्रस्तुत नहीं किया गया, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

Read More: T20 World Cup 2026: देश के क्रिकेट बोर्ड ने बदल दिया कप्तान.. अब ये धाकड़ बल्लेबाज संभालेगा टी-20 विश्वकप में टीम की कमान

Guna Crime News:  प्रशासन की इस कार्रवाई को मानवाधिकारों की रक्षा और श्रम शोषण के विरुद्ध एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही मुक्त कराए गए मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी और पुनर्वास की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।