Guna Crime News: कैद से छूटे 16 मजदूर, 11 दबंग सलाखों के पीछे! एमपी में बंधुआ मजदूरी का काला सच उजागर
कैद से छूटे 16 मजदूर, 11 दबंग सलाखों के पीछे...Guna Crime News: 16 labourers released from prison, 11 bullies behind bars! The dark truth
- बंधुआ मजदूरी के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,
- 16 मजदूर मुक्त,11 आरोपी गिरफ़्तार,
- शस्त्र लाइसेंस भी होंगे रद्द,
गुना: Guna Crime News: चाचौड़ा क्षेत्र में बंधुआ मजदूरी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए हाल ही में 16 मजदूरों को दबंगों की कैद से मुक्त कराया है। इस मामले में 12 लोगों को आरोपी बनाया गया था जिनमें से 11 की गिरफ्तारी हो चुकी है, और अब इन आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी तेज़ी से की जा रही है।
Guna Crime News: एसडीएम रवि मालवीय ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को बीनागंज चौकी प्रांगण में एक विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य उन सभी गरीब और असहाय मजदूरों की पहचान करना है जिन्हें अब भी अवैध रूप से बंधक बना रखा गया है। एसडीएम ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा की अगर किसी के पास बंधुआ मजदूर हैं और उन्हें इस शिविर में प्रस्तुत नहीं किया गया, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Guna Crime News: प्रशासन की इस कार्रवाई को मानवाधिकारों की रक्षा और श्रम शोषण के विरुद्ध एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही मुक्त कराए गए मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी और पुनर्वास की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Facebook



