Guna Crime News: तुम्हारे कान में कीड़ा है… कहकर बदमाश ने मासूम के कान से सोने की बाली नोची, खून से लहूलुहान हुआ बच्चा, CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात
Guna Crime News: तुम्हारे कान में कीड़ा है... कहकर बदमाश ने मासूम के कान से सोने की बाली नोची, खून से लहूलुहान हुआ बच्चा, CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात
Guna Crime News/Image Source: IBC24
- गुना में सनसनीखेज वारदात,
- कान से सोने की बाली नोंचने की वारदात,
- खून से लहूलुहान हुआ बच्चा,
गुना: Guna News: शहर की राधा कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जिसमें एक 9 साल के मासूम छात्र को निशाना बनाया गया। जानकारी के अनुसार देव रजक नाम का यह बच्चा स्कूल से अपनी कॉपी लेकर घर लौट रहा था तभी एक अज्ञात बदमाश उसके पास आया और बहाने से कहा की तुम्हारे कान में कीड़ा है। Guna Crime News
Guna Crime News: मासूम को कुछ गलतफहमी हुई और वह वहां से बच निकलने की कोशिश करने लगा, लेकिन आरोपी ने उसे पकड़ लिया और कान से सोने की बाली नोंचकर भाग गया। इस दौरान देव के कान पर गहरा जख्म हो गया और वह दर्द से चीख उठा। पिता उम्मेद सिंह रजक घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे और तुरंत शहर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी।
Guna Crime News: पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग सवाल कर रहे हैं कि ऐसे अपराधियों के हौसले आखिर क्यों इतने बुलंद हैं और बच्चों की सुरक्षा कब तक सुनिश्चित की जाएगी।

Facebook



