Guna Crime News: हैवानियत की हदें पार! आधी रात घर में घुसा नकाबपोश चोर… महिला को देख दरिंदे ने किया कांड, जेवरात भी लूटकर फरार
हैवानियत की हदें पार! आधी रात घर घुसा नकाबपोश चोर...Guna Crime News: The limits of brutality crossed! A masked thief entered the house
- नकाबपोश दो चोरों ने महिला के दोनों कान काटे
- नाक कान की सोने की आभूषण ले गए चोर
- रात में महिला के घर में चोरी की मंशा से घुसे थे दो चोर
गुना: Guna Crime News: गुना से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने न सिर्फ लोगों को दहला कर रख दिया है बल्कि इंसानियत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। नजूल कॉलोनी में हुई इस दिल दहला देने वाली वारदात में दो नकाबपोश चोरों ने एक महिला को न सिर्फ लूटा बल्कि ऐसी हैवानियत दिखाई, जिसे सुनकर रूह कांप उठती है।
Guna Crime News: रात के अंधेरे में चोर महिला के घर में घुसे। चोरी की नीयत से आए ये दरिंदे तब और हिंसक हो उठे जब महिला जाग गई। जान बचाने की गुहार भी इन वहशियों का दिल नहीं पिघला सकी। चोरों ने धारदार हथियार से महिला के दोनों कान काट डाले और नाक-कान के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए।दर्द से कराहती महिला को पड़ोसियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस बर्बर वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग गुस्से में हैं और पुलिस से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Guna Crime News: कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में यह वारदात पूरी तरह सुनियोजित नजर आ रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि चोरों ने पहले से महिला को टारगेट किया हुआ था।

Facebook



