Reported By: Neeraj Yogi
,Guna Panchayat Scam | Image Source | IBC24
गुना: Guna Panchayat Scam: गुना जिले की करोद ग्राम पंचायत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने प्रशासन से लेकर आम जनता तक को सकते में डाल दिया है। यहां की महिला सरपंच लक्ष्मीबाई ने अपने निजी कर्ज की भरपाई के लिए पूरे पंचायत संचालन को ही ठेके पर दे दिया।
Guna Panchayat Scam: जानकारी के अनुसार सरपंच लक्ष्मीबाई के पति ने पंचायत चुनाव और कुछ निजी कार्यों के लिए लगभग 20 लाख रुपये का कर्ज लिया था। कर्ज चुकाने के दबाव में लक्ष्मीबाई ने पंचायत के ही दबंग पंच रणवीर कुशवाह को पंचायत संचालन का ठेका सौंप दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे सौदे के लिए बाकायदा एक लिखित अनुबंध भी तैयार किया गया जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि पंचायत के राजस्व और अन्य स्रोतों से होने वाली आमदनी का 5 प्रतिशत हिस्सा सरपंच को कमीशन के रूप में मिलेगा।
Guna Panchayat Scam: यह मामला तब उजागर हुआ जब ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत की गई और मामला गुना जिला प्रशासन के संज्ञान में आया। कलेक्टर किशोर कन्याल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में अनुचित और अवैध प्रक्रिया की पुष्टि हुई जिसके बाद केंट थाना पुलिस ने पंच रणवीर कुशवाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही महिला सरपंच लक्ष्मीबाई को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।