Guna Road Accident: गुना में भीषण सड़क हादसा! बारात से लौट रही कार पलटी, 4 की मौत, 3 गंभीर घायल

गुना में भीषण सड़क हादसा! बारात से लौट रही कार पलटी...Guna Road Accident: Horrible road accident in Guna! Car returning from a wedding

Modified Date: May 1, 2025 / 01:07 pm IST
Published Date: May 1, 2025 1:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गुना में भीषण सड़क हादसा!
  • बारात से लौट रही कार पलटी,
  • 4 की मौत, 3 गंभीर घायल,

गुना: Guna Road Accident: मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत भदौरा के पास नेशनल हाईवे पर देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार सभी सात लोग एक बारात से लौट रहे थे। इस भीषण दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More : TIT College MMS Scandal Update: कॉलेज हॉस्टल में चल रहा ‘रेशमी जाल’, दरिंदों के मोबाइल-लैपटॉप ने खोला हवस का खौफनाक सच

Guna Road Accident: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बेहद भयावह था। कार इतनी बुरी तरह पलटी कि उसके परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।

 ⁠

Read More : MP Weather Update Today: एमपी में बदलेगा मौसम का मिजाज! अगले 36 घंटे में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, इन जिलों में अलर्ट जारी

Guna Road Accident: इनमें से एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले और घायल सभी लोग शिवपुरी जिले के रिजोदा गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि ये सभी मावन गांव में एक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे तभी भदौरा के पास यह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।