Mysterious Death in Guna: इलाज के लिए निकला था, फिर रहस्यमयी ढंग से लापता… जंगल में मिला होमगार्ड का शव
इलाज के लिए निकला था, फिर रहस्यमयी ढंग से लापता…Mysterious Death in Guna: He had gone for treatment, then mysteriously disappeared
- गुना में संदिग्ध मौत,
- जंगल में मिला लापता होमगार्ड का शव,
- स्वास्थ्य केंद्र से लौटते समय गायब हुआ था होमगार्ड,
गुना: Mysterious Death in Guna: गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र से एक रहस्यमयी और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 35 वर्षीय होमगार्ड शंकर पटेलिया जो कि बीते पांच दिन पहले इलाज के लिए घर से निकले थे उनका शव बीती शाम पास के जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
Mysterious Death in Guna: शंकर पटेलिया ग्राम रेहपुरा के निवासी थे और कुछ दिनों से उल्टी-दस्त की शिकायत से परेशान थे। उपचार के लिए वे नजदीकी गांव के स्वास्थ्य केंद्र गए थे लेकिन इसके बाद रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और लगातार तलाश में जुटे रहे।
Mysterious Death in Guna: कई दिन की खोजबीन के बाद, बीती शाम उनका शव जंगल में पड़ा हुआ मिला। शव की स्थिति को देखते हुए मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि इलाज के बाद लौटते समय उनकी तबीयत और बिगड़ गई होगी और जंगल में कोई मदद न मिलने के कारण अकाल मृत्यु हो गई।
Read More : SRH Vs LSG Highlights: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुआ लखनऊ, SRH ने 6 विकेट से मात देकर छीना टिकट
Mysterious Death in Guna: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है। यह भी जांचा जा रहा है कि कहीं इसमें कोई आपराधिक एंगल तो नहीं है। इस घटना ने ना सिर्फ परिजनों को गहरा सदमा दिया है बल्कि पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है।

Facebook



