Guna lok sabha chunav: अब लोकसभा में अमित शाह ने इस नेता को किया ‘बड़ा आदमी’ बनाने का वादा, देखें

Amit Shah On KP Yadav: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अशोकनगर जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांगा साथ ही गुना-शिवपुरी सांसद केपी यादव का भविष्य बता दिया।

Guna lok sabha chunav: अब लोकसभा में अमित शाह ने इस नेता को किया ‘बड़ा आदमी’ बनाने का वादा, देखें

amit shah

Modified Date: April 26, 2024 / 04:04 pm IST
Published Date: April 26, 2024 3:54 pm IST

MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने अमित शाह ने गुना सांसद केपी यादव का भविष्य बता दिया है। उन्होंने अशोकनगर में कहा है कि आप इनकी चिंता छोड़ दीजिए। भारतीय जनता पार्टी इनकी चिंता करेगी। इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर मौजूद थे।

Amit Shah On KP Yadav: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अशोकनगर जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांगा साथ ही गुना-शिवपुरी सांसद केपी यादव का भविष्य बता दिया।

अमित शाह ने गुना लोकसभा सीट के लोगों से कहा है कि आप केपी यादव की चिंता मत करना। हमने उनके लिए सोच रखा है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कई क्षेत्र में जब मैं जाता हूं तो लोग कहते हैं कि आप हमारे सांसद को आगे बढ़ाना, हम विजयी बनाकर भेजेंगे। आपको तो बना बनाया मंत्री, मोदी जी यहां चुनाव लड़ने के लिए भेज दिए हैं। प्रचंड बहुमत से इनको जिताना।

 ⁠

केपी यादव को मिल सकती है ये जिम्मेदारी

Guna lok sabha chunav: दरअसल, गुना लोकसभा सीट से सांसद केपी यादव को बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया, उनकी जगह पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया है। सिंधिया के लिए वोट मांगने आए अमित शाह के मंच पर केपी यादव भी मौजूद थे। अमित शाह ने कहा कि केपी यादव ने इस क्षेत्र की बहुत सेवा की है। केपी यादव की चिंता मुझ पर छोड़ देना। उन्होंने कहा कि केपी यादव की चिंता आपको करने की जरूरत नहीं है।

गुना को मिलेंगे दो-दो नेता

गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि हमारे भाई केपी यादव के भविष्य की चिंता भारतीय जनता पार्टी करेगी। साथ ही इन्हें आगे बढ़ाने की भी सभी प्रकार की चिंता हम करेंगे। उन्होंने कहा कि गुना वालों आपको दो-दो नेता मिलेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी और केपी यादव भी।

read more:  आखिरकार पकड़ा गया वंदे भारत पर पत्‍थर बरसाने वाला, हैरान कर देगी पत्थर मारने की वजह

read more:  CM Sai Targets Congress : ठगवा-लबरा कांग्रेसियों को इस बार नहीं देनी एक भी सीट, चुनावी सभा में सीएम साय ने विपक्ष पर साधा निशाना


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com