Topper Monika Dhakad: किसान की बेटी से डीएसपी बनी मोनिका धाकड़, पहली ही कोशिश में कर दिया कमाल, पूरी MP में बजी कामयाबी का डंका

Topper Monika Dhakad: किसान की बेटी से डीएसपी बनी मोनिका धाकड़, पहली ही कोशिश में कर दिया कमाल, पूरी MP में बजी कामयाबी का डंका

Topper Monika Dhakad: किसान की बेटी से डीएसपी बनी मोनिका धाकड़, पहली ही कोशिश में कर दिया कमाल, पूरी MP में बजी कामयाबी का डंका

Topper Monika Dhakad/Image Source: IBC24


Reported By: Neeraj Yogi,
Modified Date: November 9, 2025 / 10:56 pm IST
Published Date: November 9, 2025 10:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गुना की मोनिका धाकड़ बनी DSP,
  • पूरी MP में बजी कामयाबी की घंटी,
  • संघर्ष अब हर युवा के लिए प्रेरणा,

गुना: Topper Monika Dhakad: एमपीपीएससी 2023 के परिणाम घोषित हुए हैं और इसी के साथ गुना की धरती ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। किसान की बेटी मोनिका धाकड़ ने कड़ी मेहनत और संघर्ष के दम पर पहले ही अटेम्प्ट में डीएसपी पद हासिल कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है।

किसान की बेटी से DSP तक (Monika Dhakad success story)

मोनिका धाकड़ गुना के आरोन इलाके के पहाड़िया गांव की रहने वाली हैं। उनके दादा, भैयालाल धाकड़, पूर्व मंडी अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके पिता, शैतान सिंह धाकड़, किसान होने के साथ वर्तमान में पहारुआ पंचायत के सरपंच हैं। वहीं उनकी मां, रेखा धाकड़, गृहिणी हैं।

मोनिका धाकड़ का संघर्ष और जीत का सफर (Monika Dhakad MPPSC 2023)

Topper Monika Dhakad: मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मुश्किल रास्ता मंज़िल तक पहुंचने से नहीं रोक सकता। गांव की मिट्टी से जुड़ी इस बेटी की कामयाबी न केवल गुना बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। उनके परिजनों ने भी इस अवसर पर खुशी जाहिर की है।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।