Datia news: गुरूशरण महाराज ने कराई लोगों की सनातन धर्म में वापसी, परिस्थितिवश अपनाया था ईसाई और मुस्लिम धर्म

Datia news: गुरूशरण महाराज ने कराई लोगों की सनातन धर्म में वापसी, परिस्थितिवश अपनाया था ईसाई और मुस्लिम धर्म Gurusharan Maharaj made people return to Sanatan Dharma

  •  
  • Publish Date - August 22, 2023 / 10:40 AM IST,
    Updated On - August 22, 2023 / 10:43 AM IST

ReturnTo Sanatan Dharma

This browser does not support the video element.

अरुण मिश्रा, दतिया:

ReturnTo Sanatan Dharma मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित पंडोखर धाम के दिव्य दरबार में पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरूशरण महाराज ने दो परिवारों की हिंदू धर्म में घर वापसी कराई है। जिनमें मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के रामप्रकाश मेवाड़ा एवं उनकी धर्मपत्नी रेखा मेवाड़ा ईसाई धर्म से पुनः सनातन धर्म में प्रवेश किया है । वहीं उत्तर प्रदेश के जालौन के राजा बाबू खान जो वर्तमान में पंडोखर में ही निवास करते हैं उन्होंने मुस्लिम मजहब से सनातन धर्म में प्रवेश किया है। इन दोनों परिवारों ने पूर्व में किसी परिस्थिति के चलते अपना धर्म परिवर्तित किया था। पूरे वैदिक रीति रिवाज से दोनों परिवारों को पुनः सनातन धर्म में प्रवेश कराया गया है। पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज से प्रेरित होकर दोनों ही परिवारों ने सनातन धर्म में प्रवेश किया है। दोनों ही परिवारों ने रामनाम संकीर्तन किया एवं पुनः अपने धर्म में प्रवेश किया।

Read More: Kawardha Assembly Election 2023: चुनावी साल में कांग्रेस को बड़ा झटका, 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन

आज पंडोखर सरकार के दरबार में श्रद्धा मंच से पंडोखर धाम पीठाधीश्वर गुरूशरण महाराज ने इस्लाम एवं ईसाई मजहब से तीन लोगों की पुनः सनातन धर्म में घर वापसी कराई। टीचर्स कॉलोनी झाबुआ मध्य प्रदेश निवासी राम प्रकाश मेवाड़ा और उनकी धर्मपत्नी रेखा मेवाड़ा ने पूर्व में परिस्थितिवश अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना लिया था जिन्हें गुरूशरण जी महाराज ने वैदिक रीति से शुद्धिकरण कर सनातन की दीक्षा प्रदान कर उनकी घर वापसी कराई। इसी तरह जिला जालौन उत्तर प्रदेश निवासी राजा बाबू खान हाल निवास पंडोखर इस्लाम मजहब से सनातन धर्म की दीक्षा गृहण कर हिंदू धर्म में वापसी की।

Read More: ‘अपने कुकर्मों के कारण गिरने वाली है ये सरकार’, बीजेपी सह प्रभारी का बड़ा बयान 

ReturnTo Sanatan Dharma राजा बाबू ने भी पण्डोखर धाम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीराम नाम संकीर्तन करते हुए हिंदू धर्म में वापसी की। इस अवसर पर पंडोखर धाम ट्रस्ट के संस्थापक व सचिव मुकेश गुप्ता ने स्वेच्छापूर्वक घर वापसी करने वाले तीनों व्यक्तियों का स्वागत किया। पंडोखर धाम के आचार्यों ने वेदमंत्रों के साथ पंचगव्य से सभी का शुद्धिकरण कराते हुए सनातन धर्म में वापसी की प्रक्रिया पूर्ण कराई। पण्डोखर सरकार के दरबार में इस अवसर पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि के साथ प्रसन्नता व्यक्त करते हुए घर वापसी करने वालों का सम्मान किया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें