Gwalior News: ‘किसी और से नहीं होने दूंगा तुम्हारी शादी’.. सिरफिरे आशिक ने रास्ता रोककर छात्रा को दी धमकी, बोला- मैं कट्टर मुस्लिम..

'किसी और से नहीं होने दूंगा तुम्हारी शादी'.. Gwalior News: Crazy lover threatens student by blocking her way

Gwalior News. Image Source- IBC24

ग्वालियर। Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में पड़ोसी छात्रा की जिंदगी मुश्किल बना दी। इंदौर में कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही 20 वर्षीय छात्रा जब दीपावली पर घर लौटी, तो पड़ोसी युवक ने न सिर्फ उसका मोबाइल नंबर पता कर कॉल और मैसेज से परेशान करना शुरू किया, बल्कि रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, आरोपी ने छात्रा को शादी के लिए धमकाया और मना करने पर कहा कि “मैं कट्टर मुस्लिम हूं, अगर मुझसे शादी नहीं की तो तुम्हारी भी कहीं शादी नहीं होने दूंगा।” युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।  पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Gwalior News: दअरसल, माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढा स्थित प्रीतम कॉलोनी में रहने वाली 20 साल की हिंदू लड़की अपने परिवार के साथ रहती है। छात्रा ने थाने पहुंचकर शिकायत की है कि वहां इंदौर से कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है। काफी समय से उसके पास ही रहने वाला पड़ोसी युवक हारून खान परेशान कर रहा है। हारून खान उसके साथ स्कूल में पढ़ता था। तब से वह उससे बात करने के लिए दबाव बना रहा है। स्कूल में जब छात्रा ने उसकी बात नहीं मानी तो वह कहीं भी आने जाने पर उसका पीछा करता था। इसके बाद छात्रा कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करने के लिए इंदौर चली गई। उसे लगा कि हारून से उसका पीछा छूट गया है, लेकिन जब वहां दीपावली का त्योहार मनाने के लिए अपने घर आई हुई थीजब धनतेरस पर छात्रा अपने घर पहुंची तो पता नहीं कैसे हारून ने उसका पर्सनल नंबर पता कर लियाइसके बाद वह उसे मैसेजकॉल करने लगा।

छात्रा ने उसे इगनोर किया तो वह उसका पीछा करने लगा। छात्रा ने बताया कि जब रविवार को बाजार जा रही थी तभी हारून उसके पीछे-पीछे आ गया। मदीना मस्जिद के पास उसने पीछे से आकर गंदी नीयत से छात्रा का हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। उस समय वहां कोई नहीं था। मनचले ने उसे धमकाया कि उससे शादी नहीं की तो उसकी भी शादी कहीं नहीं होने देगा वह कट्टर मुस्लिम है। उसकी छोटी बहन ट्यूशन जाती हैं वहीं उसे उठवा लेगा। जब छात्रा के भाई को यह पता लगा तो वह हारून को उसके घर समझाने गया। तो उसने उसके परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दे डाली। उसकी इस हरकत से परेशान होकर छात्रा व उसके माता-पिता थाने पहुंचे और शिकायत की। वही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें