Gwalior News: बेटे की मौत बर्दाश्त न कर सकी मां, सदमे में तोड़ा दम, एक साथ उठी दोनों की अर्थी
Gwalior News: बेटे की मौत बर्दाश्त न कर सकी मां, सदमे में तोड़ा दम, एक साथ उठी दोनों की अर्थी
Maharashtra News/ Image Credit: IBC24 File Photo
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे की मौत के सदमे में मां ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला ग्वालियर के फोर्ट रोड इलाके का है। बताया जा रहा है कि मनीष नाम का एक युवक, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था। मनीष को अपनी काबिलियत के बावजूद नौकरी नहीं मिल रही थी, जिससे वह मानसिक तनाव झेल रहा था। इस तनाव ने उसे इतना कमजोर कर दिया कि उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
मां ने भी तोड़ा दम
बेटे की मौत की खबर सुनकर मनीष की मां को गहरा सदमा लगा। इस दुख को सहन न कर पाने की वजह से मां की भी मौत हो गई। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और हर कोई इस त्रासदी से स्तब्ध है। वहीं इस घटना से आसपास के लोगों को भी गहरे शोक में डाल दिया है।

Facebook



