Rupees Seized
महेंद्र सिंह कुशवाहा, ग्वालियर:
Rupees Seized : ग्वालियर में कैश लेकर शहर में घुसने की कोशिश कर रहे कार सवार को पुलिस ने झांसी रोड थाने के पास से पकड़ा है। युवक की कार से 9.60 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। दस्तावेज न दिखा पाने के बाद पुलिस ने कैश बरामद कर कार को जब्त कर लिया है। कार सवार युवक ने पुलिस को बताया कि वह फसल बेचकर कार खरीदने के लिए आया था। वहीं पुलिस युवक से दस्तावेजों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
9 लाख कैश किए बरामद
दरअसल, झांसी रोड थाना पुलिस कल देर रात पुलिस टीम के साथ विक्की फैक्टरी पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थी। डबरा रोड की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो के चालक ने चेकिंग पॉइंट पर कार रोकने की जगह दौड़ा दी। तभी थाना प्रभारी और उनकी टीम ने घेराबंदी करते हुए स्कॉर्पियो को झांसी रोड थाने के पास रोक लिया। पूछताछ पर युवक की पहचान मनप्रीत संधु निवासी पिछोर के रूप में हुई है। कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर से 9 लाख.60 हजार रुपए कैश बरामद किया है।
दस्तावेज दिखाने का दिया समय
Rupees Seized : कार सवार मनप्रीत ने बताया कि उसे फसल बेचकर यह रकम मिली थी और इससे कार खरीदने के लिए आया था और रकम ग्वालियर के शारदा विहार में रहने वाली बुआ के घर रखने जा रहा था। लेकिन मनप्रीत रकम संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका है। हालांकि मनप्रीत को कमेटी के सामने दस्तावेज दिखाने के लिए समय दिया गया है। दस्तावेज न दिखा पाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।