Terror Of Dog: नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, घर के बाहर खेल रही मासूम पर किया हमला, हालत गंभीर

Terror Of Dog: नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, घर के बाहर खेल रही मासूम पर किया हमला, हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 11:53 AM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 11:53 AM IST

Terror Of Dog/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • पांच साल की मासूम पर स्ट्रीट डॉग ने किया हमला।
  • डॉग ने बच्ची के पैर को दांतों में दबाकर घसीटने लगा।
  • बच्ची को पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया ।

ग्वालियर। Terror Of Dog:  कुत्तों का आतंक इन दिनों बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कई तरह की खबरें सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर से सामने आ रहा है। जहां एक आवारा कुत्ते ने घर पर बाहर खेल रहे बच्ची को निशाना बनाया है। कुत्ते के हमले से मासूम बुरी तरह घायल हो गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: Policeman committed suicide: पुलिसकर्मी ने किया सुसाइड.. ड्यूटी के दौरान किया खुद पर फायर, इस जिले का था निवासी..

बता दें कि, घर के बाहर खेल रही पांच साल की मासूम पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया। कुत्ते ने डॉग ने बच्ची के पैर को दांतों में दबाकर घसीटने लगा। जिसके बाद बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने उसे छुड़ाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: Sex Racket Busted: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश…रहवासी इलाके में सजा था जिस्म का बाजार, व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर तय होता था सौदा

Terror Of Dog:  कुत्ते के हमले से बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। जिसे पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया है। वहीं इस तरह के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों नाराजगी जताई है। मालूम हो की यह कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।