MP Weather AQI Today

MP Weather AQI Today: प्रदेश के इस शहर की हवा हुई सबसे जहरीली, AQI पहुंचा 300 के पार

MP Weather AQI Today: प्रदेश के इस शहर की हवा हुई सबसे जहरीली, AQI पहुंचा 300 के पार AQI of city center of Gwalior city reached 345

Edited By :   Modified Date:  November 24, 2023 / 09:38 AM IST, Published Date : November 24, 2023/9:38 am IST

ग्वालियर। देश की राजधानी दिल्ली में इन जहां प्रदूषण का स्तर उच्च श्रेणी में तो वहीं, अब इसका असर मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भी दिखने लगा है। प्रदेश में ग्वालियर शहर की हवा सबसे जहरीली बताई जा रही है।

Read more: Water supply affected in Jabalpur: बिजली के बाद अब सताएगा पानी, इन इलाकों में आज जलापूर्ति रहेगी प्रभावित 

बता दें कि ग्वालियर के सिटी सेंटर का AQI 345 पहुंच गया है। एमपी के  5 शहरों का AQI 200 के पार पहुंच गया है, जिसमें भोपाल- 260, इंदौर- 208, उज्जैन- 203, पीथमपुर- 203, कटनी- 225 AQI है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर प्रदेश के 11 शहरों के वायु प्रदूषण की गुणवत्ता में पहले नम्बर पर ग्वालियर व दूसरे नंबर पर सिंगरौली है।

Read more: Fire breaks out in Kasganj Express: चलती ट्रेन में लगी भीषण आग, जान बचाने ट्रेन से कूदे यात्री, मची अफरातफरी 

पर्यावरण के जानकार प्रोफेसर हरेन्द्र सिंह इस हालात के लिए मौसम, ट्रैफिक और शहर में खुदी पड़ी सडक़े और पराली जलाने को जिम्मेदार मानते हैं। उधर निगम अधिकारियों ने भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करना शुरु कर दिया है जो खुले में भवन निर्माण कर रहे है। हालांकि, सबसे ज्यादा प्रदूषण सडक़ किनारे पड़ी धूूल से हो रहा है।