Government will end rebate on water
जबलपुर। जबलपुर नगर निगम के अंतर्गत रांझी जल शोधन संयंत्र में आज शाम को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दरअसल, आज रांझी जलशोधन संयंत्र में पम्प हाऊस का पंप जल गया है, जिसरके चलते आज उपनगरीय इलाके रांझी में आज शाम जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि रांझी के मानेगांव, बिलपुरा और मढ़ई इलाके में आज पानी की सप्लाई नहीं होगी। प्रभावित इलाकों में नगर निगम टैंकरों से पानी सप्लाई करेगा। वहीं, राजधानी भोपाल के 20 इलाकों में आज बिजली सप्लाई नहीं होगी। कोलुआ, सिग्नेचर 360 कॉलोनी में आज बिजली कटौती की जाएगी।
दरअसल, बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते कोलुआ, सिग्नेचर 360 कॉलोनी में आज बिजली कटौती की जाएगी। वहीं, ई-3, 4 और 5 में भी बिजली कटौती का असर दिखेगा। बताया जा रहा है कि आज 5 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। ऐसे में आज भोपाल और जबलपुर के प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को बिजली और पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।