Jyotiraditya Scindia:लोकसभा चुनाव से पहले मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा फैसला, 10 हजार महिलाओं को बनाएंगे ड्रोन पायलट
Jyotiraditya Scindia:लोकसभा चुनाव से पहले मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा फैसला, 10 हजार महिलाओं को बनाएंगे ड्रोन पायलट
Jyotiraditya Scindia
ग्वालियर।Jyotiraditya Scindia: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उड्डयन मंत्रालय के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब देश की 10 हजार महिलाएं, ड्रोन पायलट होगी। महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाने के लिए प्रशिक्षण, 10 लाख का ड्रोन, उसका बीमा व पहला कांट्रेक्ट भी सरकार के द्वारा मुफ्त दिया जाएगा। नमो ड्रोन दीदी महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराने की योजना। लखपति दीदी योजना महिलाओं को 80% रियायती दर पर ड्रोन, -मुफ्त प्रशिक्षण और बीमा प्रदान करेगी। इसके साथ ही अगले दो वर्षों में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से लगभग 20,000-30,000 महिलाओं को ड्रोन पायलट के रूप में सशक्त बनाया जाएंगा।
बता दें कि पहले फेज में 10 हजार महिलाओं को रखा गाय है। इस योजना को लेकर मध्य प्रदेश का इकलौता ड्रोन स्कूल ग्वालियर में मौजूद है। जो सिंधिया की घोषणा के बाद तैयार हो गया है। एमआईटीएस के डायरेक्टर रमेश अग्रवाल का कहना है कि ये महिलाओं को सशक्त बनाने में बड़ा कदम है। वही महिलाएं भी काफी उत्साहित है।
Jyotiraditya Scindia: बहरहाल विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये भी देखा है कि महिला इस ड्रोन को कितनी बेहतर तरीके से उड़ा सकती है। यह जानने के लिए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महिला ड्रोन खुले मैदान में ले गए। जब महिला ने उन्हें ड्रोन उड़ाकर दिखाया तो उन्होंने ताली बजाकर उसे बधाई दी। इसके बाद उन्होंने स्वयं भी ड्रोन उड़ाकर देखा। कुल मिलाकर देखा जाएं, तो सिंधिया अब विभाग को भी नई सोच के साथ ऊचाईओं पर ले जा रहे हैं।

Facebook



