MP Vidhan Sabha Chunav 2023: संवेदनशील मतदान केंद्रों में तैनात किए सेंट्रल फोर्स, मतदान केंद्रों के बाहर लगेंगे कैमरे |

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: संवेदनशील मतदान केंद्रों में तैनात किए सेंट्रल फोर्स, मतदान केंद्रों के बाहर लगेंगे कैमरे

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: संवेदनशील मतदान केंद्रों में तैनात किए सेंट्रल फोर्स, मतदान केंद्रों के बाहर लगेंगे कैमरे

Edited By :   Modified Date:  November 14, 2023 / 02:44 PM IST, Published Date : November 14, 2023/2:44 pm IST

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्यप्रदेश की 230 विधानसभाओं में चुनाव है, उनमें 64 हजार 523 मतदान केंद्र है। जिनमें से 17 हजार संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सेंट्रल फोर्स की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही 79 निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील हैं, क्योंकि इनमें खड़े उम्मीदवारों में से ऐसे बाहुबली हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये संख्या प्रतिशत के आधार पर 34 फीसदी है, जो चिंता पैदा करते हैं। दरअसल, इसका खुलासा हुआ है एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की हाल ही में जारी रिपोर्ट से। इस रिपोर्ट में दिए गए ब्योरे के हिसाब से भिण्ड, मुरैना, कटनी जिले का मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में सबसे संवदेनशील है।

Read More: PM Modi Betul Visit: आदिवासियों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, पीएम ने दी 24 हजार करोड़ रुपये की योजना शुरू करने की जानकारी 

यहां पर मैदान में उतरे 18 उम्मीदवारों में से 07 पर आपराधिक प्रकरण है। विदिशा का सिरोंज, बालाघाट विधानसभा आते हैं। इसके बाद रीवा के सेमरिया, भोपाल उत्तर, छतरपुर के बिजावर, मुरैना के दिमनी, सागर के रेहली, सिंगरौली, सतना के अमरपाटन, रतलाम के जावरा, शिवपुरी के पिछोर, रतलाम के आलोट, बैतूल, सतना, डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जहां खड़े प्रत्याशियों में से 05-05 पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Read More: PM Modi Betul Speech: “आपको धमकियों से डरने की जरूरत नहीं, 3 दिसंबर के बाद भी एमपी में बीजेपी”, बैतूल में गरजे पीएम मोदी 

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के आंकड़ों के हिसाब से प्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 64523 है। इनमें से 17000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील बूथों की श्रेणी में रखा है। कलेक्टर-एसपी लगातार ऐसे मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग करते हैं। जिससे संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या घटती-बढ़ती रहती है, जिसकी जानकारी भोपाल निर्वाचन सदन को भेजी जाती है।

Read More:Video of Gurugram gang: बेखौफ कार सवारों ने मचाया हुड़दंग, दिवाली सेलिब्रेशन के नाम पर बीच सड़क में कर रहे थे ऐसा काम…

लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

इसके साथ ही अंचल के सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सेंट्रल फोर्स तैनात की जाएगी,वहां  वेब कास्टिंग लाइव स्ट्रीम की व्यवस्था की गई है। अभी तक मतदान केंद्र के अंदर ही कैमरे लगाए जाते थे, लेकिन इस बार जहां भी कलेक्टर चाहेंगे, वहां मतदान केंद्र के बाहर भी CCTV लगाए जाएंगे। ताकि भीड़ भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहें। इस दौरान कोई घटना हो तो उसे कैप्चर किया जा सके। सेक्टर ऑफिसर के साथ जोनल ऑफिसर के आधार पर पूरी तैयारी की गई है। पूरी ताकत के साथ निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान कर सकें इस बात को बल दिया जा रहा है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp