Controversy over hoisting the flag in Gwalior

‘ढीमर जाति के लोग झंडा नही फहरा सकते’…! दबंग युवक ने शिक्षक को कहे अपशब्द, जानें पूरा मामला

Controversy over hoisting the flag in Gwalior: दबंग ने शिक्षक दिलीप अग्रवाल को न केवल अपशब्द कहे, बल्कि उसके साथ मारपीट की है।

Edited By :   Modified Date:  August 15, 2023 / 03:13 PM IST, Published Date : August 15, 2023/3:13 pm IST

Controversy over hoisting the flag in Gwalior : ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आज भी छुआछूत से लेकर निचली जाति के लोगों को अपमान करने का सिलसिले थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज देश 77 भी आजादी की वर्षगांठ बना रहा है। लेकिन आज ग्वालियर के बसई सरकारी स्कूल में एक महिला सरपंच आरती कोली से झंडा फहराना वहां के सरकारी स्कूल के शिक्षक को भारी पड़ गया।

read more : बस कुछ दिन और… जल्द दस्तक देने वाली है नई रॉयल एनफील्ड बुलेट, इस तारीख को होगा कीमतों का ऐलान… 

Controversy over hoisting the flag in Gwalior : गांव के दबंग पुष्पेंद्र रावत ने शिक्षक दिलीप अग्रवाल को न केवल अपशब्द कहे, बल्कि उसके साथ मारपीट की है। मामला भितरवार थाने तक पहुंचा। जिसके बाद आरोपी दबंग युवक पुष्पेंद्र रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

read more : Dhar News: अवैध हथियारों की तस्‍करी करने वाले को पुलिस ने दबोचा, आरोपी के पास से पिस्‍टल देशी कट्टे व जिंदा कारतूस किए बरामद 

हालांकि अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। आपको बता दें यह घटनाक्रम ग्वालियर के भितरवार तहसील के ग्राम बसई के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का है। जहां 15 अगस्त के मौके पर गांव की सरपंच आरती कोली झंडा फहराने के लिए पहुंची थी। लेकिन गांव के ही दबंग युवक ने कहा ढीमर जाति के लोग यहां झंडा नही फहरा सकते है।

 

(ग्वालियर से IBC24 नासिर गौरी की रिपोर्ट)

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें