MP Corona Blast: MP में कोरोना ब्लास्ट… एक ही दिन में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब इतनी हुई एक्टिव केसों की संख्या
MP Corona Blast: MP में कोरोना ब्लास्ट... एक ही दिन में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब इतनी हुई एक्टिव केसों की संख्या
MP Corona Blast/ Image Credit: IBC24 File
- ग्वालियर में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।
- जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 34।
- सभी मरीजों को क्वारंटीन किया गया।
ग्वालियर। MP Corona Blast: ग्वालियर में इन दिनों तेजी से कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं इस बीच जिले में 6 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है। इन सभी मरीजों को क्वारंटीन किया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा है और उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही, जिले में कोरोना को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। बता दें कि, बीते दिनों ग्वालियर में कुल 13 सैंपल की जांच में 4 सैंपल में कोविड की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही शहर में एक्टिव कोविड केसों की संख्या बढ़कर 16 हो गई थी। 24 घंटे की जांच रिपोर्ट में चार नए मामलों में से तीन जयारोग्य अस्पताल से जुड़े हैं। इनमें दो जूनियर डॉक्टर और एक एमबीबीएस छात्रा शामिल हैं।
MP Corona Blast: बताया गया कि, ग्वालियर में पिछले एक हफ्ते में कुल 16 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से ज्यादातर केस ऐसे लोगों के हैं जो हाल ही में बाहर से लौटे हैं। अब तक मिले 16 मरीजों में से 7 डॉक्टर और जूनियर डॉक्टर हैं।

Facebook



