DA hike News Today | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: 7th pay commission DA hike जुलाई का महीना आने वाला है। ऐसे में सभी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते को लेकर बड़ी उम्मीद है। क्योंकि हर साल सरकारी कर्मचारियों के डीए में दो बार बढ़ोतरी होती है। पहला डीए जनवरी में मिलता है और दूसरा डीए 6 महीने बाद लागू होता है। जिसको कयास लगाया जा रहा है कि इस बार भी महंगाई भत्ते में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।
7th pay commission DA hike दरअसल, बिहार सरकार ने पिछली बार जनवरी 2025 में डीए दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत दी जा रही है। जिसके बाद एक बार फिर महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ये बढ़त 2 से 3 प्रतिशत के बीच हो सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बहरहाल माना जा रहा कि डीए में यह वृद्धि सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत अंतिम वृद्धि होगी। क्योंकि अगले वर्ष की शुरुआत से आठवें वेतन आयोग की अनुशंसाएं प्रभावी होनी हैं। केंद्र सरकार ने 16 जनवरी को इसकी मंजूरी दे दी थी, लेकिन आयोग का गठन अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि इसकी अनुश्ंसाएं आने वाले साल की पहली जनवरी से प्रभावी होनी है।
हालांकि, इसकी अनुशंसाएं अगले वर्ष पहली जनवरी से प्रभावी होनी हैं। केंद्रीय स्तर पर नया वेतनमान प्रभावी हो जाने के बाद राज्यों से भी उसे अपनाने का आग्रह होगा। राज्य अपनी वित्तीय स्थिति और बजट के अनुसार निर्णय लेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले सरकारी कर्मचारियों के डीए में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों की डीए बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया। जिसके बाद अब एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों की उम्मीद जाग गई है।